Fast Track Immigration-Trusted Travel Programme: दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) द्वारा संचालित दिल्ली हवाई अड्डा, देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है जिसने भारतीय पासपोर्ट धारकों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारकों के लिए सरकार के महत्वाकांक्षी "फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम" (FTI-TTP) की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन  गृह मंत्री श्री अमित शाह ने टर्मिनल 3 पर समर्पित काउंटरों का अनावरण करके किया. गृह मंत्रालय (MHA) ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और इमिग्रेशन ब्यूरो के साथ मिलकर FTI-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम के लिए रोडमैप विकसित किया है.

इमिग्रेशन और इमिग्रेशन को तेजी से पूरा करना लक्ष्य, हवाई अड्डों में भीड़-भाड़ होगी कम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FTI-TTP भारतीय नागरिकों और OCI कार्डधारकों को तेज,आसान और ज्यादा सुरक्षित ट्रैवल एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है.  इस पहली प्रकार की सुविधा का मकसद पहले से सर्टिफाइड यात्रियों के लिए इमिग्रेशन/इमिग्रेशन क्लीयरेंस को तेजी से पूरा करना है, जिससे हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ कम होगी. दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर आठ इलेक्ट्रॉनिक गेट – चार आगमन के लिए और चार प्रस्थान के लिए लगाए गए हैं. मांग के आधार पर काउंटरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

FTI-TTP के साथ पंजीकरण की प्रक्रिया, फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सरकारी वेबसाइट www.ftittp.mha.gov.in पर सबसे पहले आवेदन करें और जरूर डीटेल्स भरें.
  • इमिग्रेशन ब्यूरो द्वारा आपकी डीटेल्स की जांच की जाएगी.
  • सत्यापन के बाद,स्वीकृत यात्री को बायोमेट्रिक डीटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट और फेशियल रिक्गनाइजेशन दर्ज कराने के लिए ईमेल या एसएमएस  मिलेगा.

DIAL के सीईओ विधे कुमार जैपुरियार ने कहा, "हम DIAL में सरकार के साथ मिलकर दिल्ली हवाई अड्डे पर FTI-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम लॉन्च करने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. यह कार्यक्रम सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक विश्वस्तरीय और बिना रुकावट ट्रैवल एक्सपीरियंस देगा." इस प्रोग्राम के तहत पूर्व-स्वीकृत, निम्न-जोखिम वाले यात्रियों को आगमन और प्रस्थान पर तेजी से इमिग्रेशन और सुरक्षा क्लीयरेंस का लाभ मिलेगा.