मुंबई में NCB के ड्रग्स पकड़ने पर क्रूज कंपनी ने जारी किया बयान, यात्रियों से देरी के लिए जताया खेद
नारकोटिक्स विभाग को कुछ यात्रियों के सामान में ड्रग्स मिले हैं. कंपनी ने इन यात्रियों को कॉर्डेलिया ने तुरंत उतार दिया गया. इस वजह से क्रूज को चलने में देरी हुई.
मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने 2 अक्टूबर को मुंबई बंदरगाह पर कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) पर छापा मारा और कथित तौर पर ड्रग्स को जब्त किया गया. मामले की आगे जांच की जा रही है. इस पर क्रूज कंपनी ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के बाद, कॉर्डेलिया क्रूज़ के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम (Jurgen Bailom) ने इस मुद्दे पर कहा कि नारकोटिक्स विभाग को कुछ यात्रियों के सामान में ड्रग्स मिले हैं. बेलोम ने कहा, "इन यात्रियों को कॉर्डेलिया ने तुरंत उतार दिया गया. इस वजह से क्रूज को चलने में देरी हुई."
बेलोम के मुताबिक, "कंपनी ने कॉर्डेलिया के चलने में हुई देरी के लिए क्रूज पर आए गेस्ट परिवारों से खेद व्यक्त किया है. इस मामले के चलते स्टेज शो और खाने-पीने, त्योहारी सीजन में गरबा डांस और जहाज पर आयोजित दूसरे कार्यक्रमों सहित सभी प्रकार की सुविधाओं का आनंद लेने में देरी होने के चलते यात्रियों को इंतजार करना पड़ा."
जब NCB के अधिकारियों ने छापेमारी की, तो क्रूज प्रबंधन और कर्मचारियों ने हर संभव तरीके से अधिकारियों का समर्थन किया. कोई भी कर्मचारी या चालक दल का सदस्य शामिल नहीं पाया गया और पर्याप्त पुष्टि के बाद जहाज को रवाना होने दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें