एअर इंडिया फ्लाइट में परोसे गए ऑमलेट में मिला कॉकरोच, मां और दो साल के बच्चे को हुई फूड पॉइजनिंग
एअर इंडिया के एक यात्री ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट में परोसे गए ऑमलेट में कॉकरोच मिलने का मुद्दा सोशल मीडिया में उठाया है. ये घटना 17 सितंबर 2024 की है.
Air India Food: एअर इंडिया के एक यात्री ने राष्ट्रीय राजधानी से न्यूयॉर्क जाने वाले विमान में परोसे गए ‘ऑमलेट’ में कॉकरोच मिलने की शिकायत की है. वहीं, एअर इंडिया ने कहा है कि उसने आगे की जांच के लिए खानपान सेवा प्रदाता के समक्ष यह मामला उठाया है. ये घटना 17 सितंबर 2024 की है. पैसैंजर महिा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में महिला ने बताया कि उनका दो साल का बच्चा ऑमलेट खाकर बीमार पड़ गया था.
जेएफके जाने ARI 101 उड़ान के ऑमलेट में मिला कॉकरोच
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना पर चिंता जताते हुए एक बयान में कहा, ‘हम एक यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जानकारी से अवगत हैं, जिसमें 17 सितंबर 2024 को दिल्ली से जेएफके जाने वाली एआई 101 उड़ान में उसे दिए गए भोजन में कोई विदेशी वस्तु मिलने की बाद कही गई है.” यात्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाले विमान में परोसे गए ऑमलेट में कॉकरोच मिला.
खाद्य पदार्थ की शेयर की वीडियो और फोटोज
यात्री ने कहा, "जब हमें यह पता चला तब तक मेरा दो साल का बच्चा आधे से ज्यादा ऑमलेट खा चुका था. इसके परिणामस्वरूप वह बीमार हो गया.” यात्री ने उड़ान के दौरान परोसे गए खाद्य पदार्थों का एक छोटा वीडियो और तस्वीर भी साझा की। उसने पोस्ट में एअर इंडिया, विमानन नियामक डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू को टैग किया. एअर इंडिया के बयान में प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी उक्त मामले में यात्री को हुई परेशानी को लेकर चिंतित है और खानपान सेवा प्रदाता के समक्ष यह मामला उठाया है.
प्रवक्ता ने कहा, "हम भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे." इससे पहले 16 जून को एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिली थी. पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है. इस प्रकरण के बाद भी एअर इंडिया ने माफी मांगी थी.