Aviation: घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या जनवरी में दोगुना होकर 1.25 करोड़ पर पहुंच गई. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले साल जनवरी में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या 64.08 लाख रही थी. जनवरी में घरेलू बाजार में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी घटकर 54.6 प्रतिशत रह गई. यह लगातार पांचवां महीना है जब इंडिगो (IndiGo) की बाजार हिस्सेदारी कम हुई है. पिछले महीने में इंडिगो ने 68.47 लाख यात्रियों को सेवाएं दी थीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल अगस्त में घरेलू बाजार में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 59.72 प्रतिशत थी. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों के अनुसार, उड़ानों में समस्या, सामान के मुद्दे और कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर समीक्षाधीन महीने में दिसंबर की तुलना में अधिक शिकायतें मिलीं. 

किस एयरलाइन की कितनी हिस्सेदारी

जनवरी में एयर इंडिया और विस्तार के घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या क्रमश: 11.55 लाख और 11.05 लाख रही. इनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 9.2 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत रही. समीक्षाधीन महीने में किफायती सेवाएं देने वाली गो फर्स्ट के यात्रियों की कुल संख्या 10.53 लाख रही, जबकि एयरएशिया इंडिया के यात्रियों की संख्या 9.30 लाख रही. स्पाइसजेट की उड़ानों से इस दौरान 9.14 लोगों ने यात्रा की. 

टाटा समूह की एयरलाइंस....एयर इंडिया, विस्तार और एयरएशिया इंडिया के घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या जनवरी में सामूहिक रूप से 32.30 लाख रही. इनकी बाजार हिस्सेदारी 26 प्रतिशत रही.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें