चीन में कोरोनावायरस (China Corona Virus) की वजह से फैल रही खतरनाक बीमारी को ध्यान में रखते हुए भारत ने अपने सभी हवाईअड्डों (Airport) पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही चीन से आने वाले यात्रियों की जांच खास तौर पर थर्मल सक्रीनिंग की बात कही गई है. भरत ने अपने सात बड़े एयरपोर्ट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोचीन एयरपोर्ट्स पर चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. चीन के विहान में इस रहस्यमयी बीमारी की वजह से अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.
 
हांगकांग से आने वाले यात्रियों की भी हो रही जांच
भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कोरोनावायरस (corona virus)  के लिए खास तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरपोर्ट्स को चीन से आने वाले यात्रियों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. जिन यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है उसमें हांगकांग से भारत पहुंचने वाले यात्री भी शामिल हैं.
चीन से आने वाले हर यात्री की होगी जांच
कोरोना वायरस से प्रभावित यात्रियों की पहचान के लिए चीन से आने वाली हर फ्लाइट पर खास नजर रखी जा रही है. साथ ही चीन वे आने वाले लगभग सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं एयरलांइस को कहा गया है कि अगर किसी यात्री को बुखार या खांसी की शिकायत है या उन्होने पिछले 14 दिनों में चीन के वुहान शहर की यात्रा की है तो तुरंत उस यात्री की जानकारी दें. फ्लाइट के क्रू से यात्रियों की सेल्फ-रिपोर्टिंग फॉर्म भरवाने में मदद करने के लिए कहा गया हैं. एयरपोर्ट्स पर बड़े अक्षरों में corona virus की स्क्रीनिंग से जुड़ी जानकारी दी गई है. Immigration के कुछ पहले थर्मल कैमरे लगाए गए हैं. इनके जरिए स्क्रिनिंग की जा रही है. अगर किसी यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं तो एयरलाइंस स्टाप से उन्हे स्वास्थ्य काउंटरों पर ले जाया जा रहा है.
 
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
एयरलाइंस को किया गया अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय और National Centre for Disease Control ने Novel Corona Virus Disease नाम की इस बिमारी को लेकर चेतावनी जारी की थी. इसके अलावा चीन से उड़ान भरने वाली एयरलाइंस को भी खास सतर्कता बरतने को कहा गया है. चीन से आने वाले यात्रियों को एक सेल्फ रिपोर्टिंग फॉर्म ’भरना होगा.