INDIGO की ये 1300 फ्लाइट रहेंगी कैंसिल, ऐसे चेक करें अपनी उड़ान का स्टेटस
अगर आप इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं या टिकट ले चुके हैं तो पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें. एयरलाइन ने कहा है कि वह 31 मार्च, 2019 तक हर दिन 30 उड़ानें कैंसिल करेगी.
अगर आप इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं या टिकट ले चुके हैं तो पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें. एयरलाइन ने कहा है कि वह 31 मार्च, 2019 तक हर दिन 30 उड़ानें कैंसिल करेगी. एयरलाइन ऐसा पायलटों की कमी के कारण कर रही है. अगर आप अपनी फ्लाइट का स्टेटस जानना चाहते हैं तो उसका भी उपाय है. इसके लिए आपको निम्न तरीका अपनाना होगा :
ऐसे चेक करें अपनी फ्लाइट का स्टेटस
> https://www.goindigo.in/information/flight-information.html पर जाएं और वेदर रिपोर्ट चेक करें. अगर मौसम खराब होगा तो मुमकिन है कि फ्लाइट कैंसिल रहे.
> इस पेज पर आपको कैंसिल फ्लाइट की लिस्ट मिल जाएगी.
> इस पेज पर अगले दो दिन बाद तक की फ्लाइट ऑपरेशन की रिपोर्ट मिल सकती है.
> एयरलाइन की ओर से भेजे जाने वाले SMS, कॉल या ईमेल पर भी नजर रखें.
> कॉल सेंटर +91-9910383838; 0124-6173838 पर कॉल करके भी स्थिति जानी जा सकती है.
> ट्विटर पर DM कर भी फ्लाइट की स्थिति पता चल जाएगी.
यह है कारण
एयरलाइन पायलटों की कम संख्या और कुछ हवाईअड्डों में उड़ान से पहले पायलटों को जारी लिखित अधिसूचना (एनओटीएएम) के कारण उड़ानें कैंसिल कर रही है. सूत्रों ने बताया कि रद्द की गई उड़ानों की संख्या एयरलाइंस के कुल संचालन के 10 प्रतिशत के बराबर है. उन्होंने कहा, ‘‘पायलटों की कमी के कारण इंडिगो ने शुक्रवार की अपनी 130 उड़ानों को रद्द कर दिया है.’’