सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट बुक करने का ये है आसान तरीका, एक ही प्लेटफॉर्म पर दिखेंगे सारे धांसू ऑफर्स
Cheapest Flight Ticket: दिवाली-छठ के समय अगर आप सस्ते फ्लाइट टिकट की तलाश में हैं, तो एक वेबसाइट पर आपको सारे अच्छे ऑफर्स देखने को मिल सकते हैं.
Cheapest Flight Ticket: फ्लाइट टिकट बुकिंग के समय हमारा सबसे बड़ा सवाल ये ही होता है कि कहां मिलेंगे सबसे सस्ते टिकट. दरअसल हर फ्लाइट टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म आपको अलग-अलग कीमत दिखाते हैं. दिवाली-छठ जैसे त्योहारों के बीच फ्लाइट टिकट की कीमतें तो और भी ज्यादा आसमान को छूती हैं. ऐसे में किस प्लेटफॉर्म से टिकट बुक करने पर आपकी सबसे अधिक बचत होगी ये काफी थका देने वाला फैसला होता है और आप घंटों अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बस टिकट की कीमत कंपेयर करते रह जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपकी मदद के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो, जो आपको अलग-अलग प्लेटफॉर्म को एक ही जगह पर लाकर ये बता दे कि कहां आपको सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट मिलने वाले हैं. जी हां, आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसा ही जुगाड़, जो कराएगा आपकी सबसे अधिक बचत.
क्या है ये जुगाड़
आपको बता दें कि सस्ते फ्लाइट टिकट बुकिंग का ये जुगाड़ कोई वन टाइम ऑफर नहीं है, बल्कि एक ऐसी वेबसाइट है, जहां आप अलग-अलग वेबासाइट पर फ्लाइट टिकट की कीमतों को आप हमेशा कंपेयर कर सकते हैं. इस वेबसाइट का नाम है skyscanner.co.in. यहां आपको एक ही जगह पर आपके फ्लाइट के लिए सबसे किफायती कीमत पता चल जाती है और फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर आपकी अच्छी खासी सेविंग भी हो जाती है.
कैसे मिलती है सबसे सस्ती फ्लाइट?
skyscanner.co.in पर भी आपको वैसे ही फ्लाइट टिकट को सर्च करना होता है, जैसे आप किसी दूसरी साइट पर फ्लाइट को सर्च करते हैं. इसमें आपको अपने सोर्स और डेस्टिनेशन एयरपोर्ट, डेट आदि की जानकारी डालना होता है, जिसके बाद ये वेबसाइट अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले ऑफर्स को दिखाता है. इसमें आप बड़ी ही आसानी से सबसे सस्ते और सबसे कम समय वाले फ्लाइट्स के फिल्टर्स से अपने फायदे की फ्लाइट को चुन सकते हैं.
एक बार अपनी मनपसंद फ्लाइट मिलने के बाद ये वेबसाइट आपको उस पर्टिकुलर प्लेटफॉर्म पर भेज देती है, जहां आपको अपने मतलब की फ्लाइट टिकट मिल रही है. इस हिसाब से ये प्लेटफॉर्म आपको आपकी हर फ्लाइट टिकट बुकिंग पर अच्छी खासी बचत हो जाएगी.