CAPA India Report: भारत में इस वित्त वर्ष के अंत तक करीब 200 विमान ग्राउंडेड हो सकते हैं. इसमें सबसे अधिक (करीब 90) इंडिगो के होने का अनुमान है. सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में भारत में लगभग 155 मिलियन डोमेस्टिक एयर पैसेंजर्स का ट्रैफिक देखने का अनुमान है. एविएशन एडवायजरी फर्म CAPA India ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा कि मार्च 2024 को खत्म होने साल में भारत में इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक लगभग 70 मिलियन होने का अनुमान है. 

एविएशन सेक्टर में आ रहा सुधार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CAPA India ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में घरेलू हवाई ट्रैफिक वित्त वर्ष 2023 के बाद से हर महीने के लेवल से ऊपर रही है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में एयर ट्रैफिक की रिकवरी की रफ्तार कुछ कम हो गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2023 से इंटरनेशनल ट्रैफिक काफी हद तक वित्त वर्ष 2020 के जैसा ही बना हुआ है, लेकिन वर्ष के बाकी बचे समय में इसके सुधरने की उम्मीद है.

अपनी मार्च रिपोर्ट में, सीएपीए इंडिया (CAPA India) ने डोमेस्टिक एयर पैसेंजर ट्रैफिक 160 मिलियन से अधिक और इंटरनेशनल एयर पैसेंजर ट्रैफिक 72-75 मिलियन होने का अनुमान लगाया था.

200 विमान हो जाएंगे ग्राउंडेड

CAPA India ने रिपोर्ट में कहा कि 31 मार्च, 2024 तक देश में करीब 200 विमानों के खड़े रहने की उम्मीद है और उनमें से 90 से अधिक इंडिगो (IndiGo) के होंगे. इस साल के अंत में IndiGo एयरलाइंस के पास 588 विमानों का बेड़ा होने का अनुमान है. 

किस एयरलाइन के कितने विमान?

इसमें कहा गया है कि एयर इंडिया (Air India) के पास 25-30 ग्राउंडेड विमान होने का अनुमान है, जबकि स्पाइसजेट के ग्राउंडेड विमानों की संख्या लगभग 27 होगी. फिलहाल इंडिगो, एयर इंडिया, गो फर्स्ट और स्पाइसजेट के 161-166 विमान जमीन पर हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है, "वित्त वर्ष 2024 के अंत में रजिस्टर पर बेड़े की संख्या 790 विमानों के करीब होने की उम्मीद है, वर्ष के दौरान लगभग 100 की वृद्धि, जिसमें से एयर इंडिया समूह के पास 60+ विमान हैं."