अगर आपकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इंडिगो (Indigo) और गोएयर (GoAir) ऐसे यात्रियों की मदद कर रही है. Indigo कुछ रूटों पर ऑन स्पॉट बुकिंग पर छूट भी मुहैया करा रही है. दरअसल, विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विमानन कंपनियों से सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों का परिचालन रोकने को कहा था. इससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) समेत देशभर के प्रमुख हवाई रूटों के हवाई यात्रियों के लिए संकट खड़ा हो गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि DGCA का कहना है कि हालात धीरे-धीरे सामान्य होते दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (DIAL) के एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को आईजीआईए पर हालात अब काबू में हो गए हैं क्योंकि रद्द की गईं अधिकांश विमान सेवाएं अब पहले से यात्रियों को पता हैं. 

विमान सेवाओं को रद्द किए जाने से सबसे ज्यादा प्रभावित स्पाइसजेट को गुरुवार को बॉम्बार्डियर क्यू4 और बोइंग 737 एनजी से अतिरिक्त सेवाएं लेनी पड़ीं. स्पाइसजेट ने विमान सेवाओं के रद्द होने के कारण परेशानियों का सामना कर रहे यात्रियों को इन विमानों में बैठाया क्योंकि मैक्स सहित 14 विमानों को दूसरे दिन भी उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई.

स्पाइसजेट ने बुधवार को एक बयान में कहा, "76 विमानों के हमारे बेड़े में से 64 विमान परिचालन में हैं. हम अपने यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने और अपने परिचालन में सामान्य हालात हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं."

जेट एयरवेज के यात्रियों को बहुत पहले ही विमान सेवाओं के रद्द होने की जानकारी दे दी गई थी क्योंकि विमानन कंपनी के अधिकतर विमान किराए का भुगतान नहीं किए जाने के कारण पहले से ही नियमित रूप से उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. इसलिए इसके यात्रियों को मैक्स के उड़ान नहीं भरने के कारण किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई.