दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार रात तकनीकी जांच के दौरान एयर इंडिया (Air India) के 1 बोइंग 777 विमान के छोटे इंजन से 'काला धुआं' निकलता दिखा, जिसके बाद विमान को रोक दिया गया. जांच के दौरान विमान खाली था. इस बीच, एयर कनाडा ने कहा है कि उसके बेड़े के बोइंग 737 मैक्स विमान कम से कम 1 अगस्त तक खड़े रहेंगे. गौरतलब है कि इथोपियन एयरलाइंस और लायन एयर के दो बोइंग 737 मैक्स विमान हाल के महीनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिसमें करीब 350 लोगों की मौत हो गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि दिल्ली में बुधवार रात में इंजीनियर खाली विमान (777) की नियमित तकनीकी जांच कर रहा था. उसी समय ऑग्जिल्यरी पावर यूनिट (एपीयू) अपने आप बंद हो गई. एपीयू विमान का बेहद छोटा इंजन होता है और यह पीछे की ओर लगा होता है. यह मुख्य इंजन को शुरू करने में आवश्यक विद्युत मुहैया कराता है.

एयर इंडिया ने बताया कि हवाई अड्डे के कर्मचारी ने एपीयू से काला धुआं निकलते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने इस पर अग्निशमन द्रव्य का छिड़काव किया.

बयान में बताया गया है कि एपीयू का कवर हटाकर देखने पर जलने या आंतरिक नुकसान की बात सामने नहीं आई. हालांकि वहां थोड़े से तेल का रिसाव हुआ था जो सामान्य घटना थी. उन्होंने बताया कि विमान की विस्तृत जांच की जा रही है.

बोइंग अधिकारियों ने कहा है कि वे अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन और अन्य नियामकों के साथ 737 मैक्स विमानों की सेवा शुरू करने को लेकर मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कोई समयसीमा नहीं दी.