Flight Offers: सस्ते फ्लाइट टिकट का हो गया जुगाड़, यहां से करेंगे बुक तो मिलेगा 1500 रुपये तक का डिस्काउंट
Best Flight Offers: समर सीजन में IndiGo और GoFirst जैसी एयरलाइंस ने पैसेंजर्स के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है, जहां उन्हें 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
Best Flight Offers: फ्लाइट से सफर करने पर हम हजारों किलोमीटर का सफर बस कुछ ही घंटों में पूरा कर लेते हैं, जहां ट्रेन से यही सफर करने पर हमें 1-2 दिन तक लग जाते हैं. लेकिन फ्लाइट से सफर करने के लिए हमें ट्रेन के मुकाबले किराया भी काफी अधिक देना होता है. लेकिन क्या हो अगर हमें फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर भारी-भरकम डिस्काउंट मिल जाए तो? जी हां, ऐसे कंडीशन में फ्लाइट से ट्रैवल करने का मौका कौन छोड़ना चाहेगा. आइए आज आपको बताते हैं कि IndiGo और GoFirst जैसी एयरलाइंस में टिकट बुक कराने पर अपने कस्टमर्स को कहां और कितना डिस्काउंट दे रहे हैं.
IndiGo की फ्लाइट टिकट पर मिल रहा है सॉलिड डिस्काउंट
इंडिगो ने बताया कि पैसेंजर्स को 5 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल, 2023 तक फ्लाइट की बुकिं करने पर यह ऑफर मिलेगा. इसमें उन्हें 30 अप्रैल, 2023 तक अपना ट्रैवल प्लान करने पर ही डिस्काउंट मिलेगा. मतलब कि उन्हें 30 अप्रैल, 2023 तक के लिए ही फ्लाइट बुक कराना है. इस ऑफर में पैसेंजर्स को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट पर 750 रुपये की छूट मिल रही है, जिसके लिए उन्हें प्रोमोकोड "6ETRAVEL" का इस्तेमाल करना होगा. हालांकि राउंड ट्रिप पर उन्हें 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
इन बातों का रखें ध्यान
- इंडिगो की वेबसाइट (www.goindigo.in) के मुताबिक, ये ऑफर सीमित इंवेंटरी के लिए उपलब्ध है, तो किसी भी कंडीशन में एयरलाइन छूट देने पर उचित निर्णय ले सकती है.
- ये डिस्काउंट फ्लाइट टिकट के बेस फेयर पर ही मिलेगा. एयरपोर्क चार्जेस और सरकारी टैक्स पर कोई छूट नहीं है.
- पैसेंजर को ये डिस्काउंट IndiGo के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों पर मिलता है.
- इस ऑफर के साथ पैसेंजर दूसरे ऑफर, स्कीम या प्रोमशन को क्लब नहीं कर सकते हैं.
- पैसेंजर्स को IndiGo की ग्रुप बुकिंग पर यह ऑफर नहीं मिलेगा.
GoFirst का शानदार एनिवर्सिरी ऑफर
GoFirst अपने 17th एनिवर्सिरी पर अपने 17 साल के पैसेंजर्स को फ्री में फ्लाइट टिकट दे रही है. ये ऑफर 4 नवंबर, 2023 तक की फ्लाइट के लिए ही वैलिड है. इसके लिए पैसेंजर का 1 दिसबर 2022 तक 17 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र का होना चाहिए. इसके लिए उन्हें एक वैलिड आईडी (Aadhaar, Passport) भी देना हो सकता है.
कैसे बुक कर सकते हैं फ्री फ्लाइट टिकट
पैसेंजर को अगर फ्री फ्लाइट टिकट (Fly for Free Offer) का फायदा लेना है, तो GoFirst वेबसाइट पर जाएं और मैनेज बुकिंग सेक्शन में अपनी अंतिम फ्लाइट का PNR दर्ज करें. अपना फ्लाई फॉर फ्री वाउचर को जनरेट करने के लिए गेट वाउचर पर क्लिक करें. यह बटन केवल एलिजिबल पैसेंजर्स को ही दिखाई देगा, जिसके बाद उन्हें एक फॉर्म भरना होगा और अपना वैध आधार कार्ड/पासपोर्ट अपलोड करना होगा. एक बार फॉर्म सफलतापूर्वक मान्य हो जाने के बाद, वाउचर को 72 घंटों के भीतर यात्री की ईमेल आईडी पर ईमेल कर दिया जाएगा.
फ्लाइट टिकट पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
इसके अलावा GoFirst अपने बाकी सभी पैसेंजर्स के लिए भी फ्लाइट टिकट पर खास ऑफर लेकर आई है. GoFirst पैसेंजर को फ्लाइट टिकट पर 17 फीसदी तक की छूट दे रहा है. इसके लिए उन्हें प्रोमो कोड GOING17 डालना होगा. पैसेंजर्स के लिए ये ऑफर 4 नवंबर, 2023 तक वैलिड है. हालांकि, कस्टमर्स को अपने ट्रैवल डेट से 15 दिन पहले बुकिंग करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें