फ्लाइट पैसेंजर्स ध्यान दें! Bengaluru Bandh से आपकी फ्लाइट पर पड़ेगा असर? Akasa Air ने दिया बड़ा अपडेट
Bengaluru Bandh Flight Status: कावेरी नदी के पानी को लेकर हुए विवाद में 26 सितंबर को बेंगलुरु बंद रखने का एलान किया गया है. इसका इसर आपकी फ्लाइट पर कितना पड़ेगा? यहां जानें.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Bengaluru Bandh Flight Status: तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने को लेकर कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. कई किसान संगठनों और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने इसे लेकर मंगलवार को बेंगलुरु बंद का आह्वान किया है. उन्होंने इसके लिए स्कूल-कॉलेजों, ऑफिस और सिनेमाघरों से इस Bengaluru Bandh का समर्थन करने को कहा है. ऐसे में अगर आप मंगलवार यानि 26 सितंबर को बेंगलुरु एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले हैं, तो आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है? इस बारे में एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने बड़ा अपडेट दिया है.
Akasa Air ने दिया अपडेट
Akasa Air ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बताया कि 26 सितंबर 2023 को बेंगलुरु में घोषित बंद के कारण एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाओं पर असर पड़ सकता है. अकासा ने बताया कि पैसेंजर्स किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपनी अकासा की फ्लाइट से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट के लिए निकलें. अपनी फ्लाइट की स्थिति को चेक करने के लिए आप अकासा एयर की ऑफिशिलय वेबसाइठ पर भी विजिट कर सकते हैं.
#TravelUpdate Due to the Bandh declared in Bengaluru on 26 Sep 2023, there may be an impact on public transport facilities for travel to and from the airport.
— Akasa Air (@AkasaAir) September 25, 2023
To ensure a seamless experience, we recommend that you plan for extra travel time and reach the airport at least 3 hours…
फ्लाइट कर सकते हैं रीशेड्यूल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अकासा एयर ने अपने पैसेंजर्सक को बताया कि यदि आप 26 सितंबर 2023 को बेंगलुरु से ट्रैवल नहीं करने का ऑप्शन चुनते हैं, तो आप हमारे अकासा केयर सेंटर को +91 9606 112131 पर कॉल करके बिना किसी अतिरिक्त लागत के वैकल्पिक, उपलब्ध उड़ान पर फिर से बुक करने का अनुरोध कर सकते हैं.
क्यों हो रहा बेंगलुरु बंद?
तमिलानडु को कावेरी नदी का पानी छोड़ने के खिलाफ कर्नाटक के मांड्या में किसान और विभिन्न कन्नड़ समर्थक संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी कर्नाटक सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह पड़ोसी राज्य के लिए पानी छोड़ना बंद करे. उन्होंने दावा कि कृष्ण राजा सागर बांध में पेयजल आपूर्ति तक के लिए पर्याप्त जल नहीं है और इससे सिंचाई आवश्यकताओं को पूरा करना तो दूर की बात है. विभिन्न किसान और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के खिलाफ मंगलवार को बेंगलुरु बंद का आह्वान किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:33 PM IST