एयरपोर्ट पर अपने लगेज का इंतजार करना कई बार परेशानी का सबब बन जाता है. लंबी लाइन और वक्त की बर्बादी के कारण यात्रियों ने कई बार तकलीफ की शिकायत भी की है. इस मामले पर अब ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी ने सभी एयरलाइन्स को चिट्ठी लिखकर इस समस्या से निपटने के आदेश दिए हैं. BCAS ने सात एयरलाइंस को चिट्ठी लिखी है.  इसमें 10 दिनों में सेवा को करें दुरुस्त करने के लिए कहा गया है.

26 फरवरी तक व्यवस्था दुरुस्त करने की दी सलाह, इन एयरलाइन्स को लिखी चिट्ठी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCAS ने अपने चिट्ठी में दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि एयरलाइंस लैंडिंग के 30 मिनट में बैगेज डिलीवरी सुनिश्चित करें. 26 फरवरी तक सभी एयरपोर्ट्स पर इसको सुधार करने की सलाह दी गई है. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी देश के 6 बड़े एयरपोर्ट्स पर इसकी मॉनिटरिंग के बाद निर्देश जारी किए हैं. BCAS ने एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस को चिट्ठी लिखी है.

छह बड़े एयरपोर्ट में की गई मॉनिटरिंग, 10 मिनट के अंदर आया पहला बैग

चिट्ठी के मुताबिक BCAS ने सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जनवरी 2024 में छह बड़े एयरपोर्ट में बैगेज के आने की टाइमिंग्स को मॉनिटर किया. इस दौरान सभी एयरलाइनों के प्रदर्शन की साप्ताहिक आधार पर निगरानी की जा रही है. इसमें सुधार हुआ है, लेकिन यह सरकार के देश के अनुरूप अभी भी नहीं है. सरकार के आदेश के मुताबिक विमान का इंजन बंद होने के 10 मिनट के अंदर पहला बैग बैगेज बेल्ट पर और आखिरी बैग उसके 30 मिनट के भीतर पहुंचना जरूरी है.  

BCAS के मुताबिक उपरोक्त निगरानी वर्तमान में छह प्रमुख हवाई अड्डों पर की जा रही है, हालांकि, बीसीएएस ने एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वे उन सभी हवाई अड्डों पर अनिवार्य स्तर हासिल कर लें जहां वे उड़ान भरते हैं. अधिकारी ने कहा," विमान का इंजन बंद होने के 10 मिनट के भीतर पहला बैग बैगेज (यात्री सामान) बेल्ट पर पहुंचना चाहिए और आखिरी बैग 30 मिनट के भीतर पहुंचना चाहिए."