भगवान राम का करना है दर्शन, जान लीजिए देश के हर कोने से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट की पूरी डीटेल्स
Ayodhya Tourism: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पर्यटकों की भीड़ आने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के किन शहरों से फ्लाइट का किराया कितना होगा?
Ayodhya Tourism: पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी अयोध्या में धूमधाम से भगवान राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो गया है. भगवान राम के बालक स्वरूप को देखने के लिए आज 8 हजार से अधिक विशेष अतिथि अयोध्या पहुंचे हुए थे, इसमें फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों, नेताओं सहित बहुत से लोग शामिल थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल करीब 5 करोड़ पर्यटकों के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. ये संख्या अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और तिरुपति मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं से भी कहीं अधिक है. ऐसे में अगर आप भी आने वाले समय में अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं देश के किस हिस्से आपको फ्लाइट पर कितना खर्च करना होगा.
किन शहरों से शुरू हुई फ्लाइट सर्विस
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि का एलान होने के साथ अयोध्या को बहुत तेजी से देश के हर कोने से जोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी थी. एविएशन मिनिस्टर ने पहले बताया था कि 17 दिन के अंदर ही अयोध्या को देश के हर कोने से जोड़ा जा चुका है. इसमें दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो चुकी है.
अयोध्या के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू करने में कई सारी एयरलाइन कंपनियों ने तेजी दिखाई है. इस वक्त इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट के साथ अकासा एयर ने भी अपनी सर्विस का एलान कर दिया है.
किस शहर से कितना है अयोध्या के लिए किराया?
IndiGo ने अयोध्या के लिए मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता से फ्लाइट सर्विस का एलान कर दिया है. इसमें मुंबई से अयोध्या का सफर 2 घंटे 15 मिनट में पूरा होगा और इसका किराया करीब 7,899 रुपये से शुरू होता है. दिल्ली से अयोध्या के बीच की जर्नी 1 घंटे 20 मिनट की है, जिसका किराया करीब 4,060 रुपये से शुरू होता है. अहमदाबाद से अयोध्या के लिए किराया 6,099 रुपये, बेंगलुरु से अयोध्या के लिए किराया 7,908 रुपये और कोलकाता से अयोध्या के लिए किराया 6,503 रुपये से शुरू होता है.
Air India Express और SpiceJet ने भी दिल्ली, मुंबई, अयोध्या और बेंगलुरु के लिए अपनी सर्विस शुरू कर दी है.
गोल्डेन टेंपल और तिरुपति से ज्यादा पर्यटक आएंगे अयोध्या
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि हवाई अड्डे जैसे बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर खर्च करने से उत्तर प्रदेश का यह शहर एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक एक नए एयरपोर्ट, विस्तारित रेलवे स्टेशन, आवासीय योजनाओं और बेहतर सड़क संपर्क के साथ नए होटलों और अन्य आर्थिक गतिविधियों के चलते यहां प्रति वर्ष पांच करोड़ से अधिक पर्यटक आ सकते हैं.
एक अनुमान के मुताबिक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में प्रति वर्ष 3-3.5 करोड़ लोग आते हैं, जबकि तिरूपति मंदिर में 2.5-3 करोड़ लोग आते हैं. विश्व स्तर पर, वेटिकन सिटी में हर साल लगभग 90 लाख पर्यटक आते हैं और सऊदी अरब के मक्का में लगभग दो करोड़ पर्यटक आते हैं.