Ayodhya International Airport: अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ समीक्षा बैठक की, जिसके बाद उन्होंने Airport Authority of India के अधिकारियों समेत सिविल एविएशन के सीनियर अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने अयोध्या में हो रहे काम पर जानकारी मांगी. सिंधिया हर दिन सभी विकास कार्यों के अपडेट्स लेते हैं और अधिकारियों को कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा करने का निर्देश देते हैं. सिंधिया की कोशिश है कि राम मंदिर के साथ ही हवाईअड्डे का निर्माण भी जल्दी से पूरा हो.

अयोध्या एयरपोर्ट की खासियत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली चरण में नए टर्मिनल बिल्डिंग का क्षेत्रफल 6500 वर्ग मीटर है, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन, कार पार्किंग और संबंधित सिटी साइड इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है. टर्मिनल, प्रति घंटा 600 यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है और वार्षिक हैंडलिंग क्षमता 1.0 मिलियन यात्रियों की है. यात्री सुविधाएं जैसे - 09 चेक-इन-काउंटर, 03 कन्वेयर बेल्ट (प्रस्थान और पहुंच के हॉल में 01 और आगमन हॉल में 02), टैक्टाइल पथ प्रदान किए गए हैं. नए टर्मिनल बिल्डिंग के सिटी साइड में 75 कार पार्किंग और 02 बस पार्किंग सुविधा का निर्माण किया जा रहा है.

कैसा है अयोध्या एयरपोर्ट का डिजाइन

टर्मिनल बिल्डिंग की फसाड (शहरी और हवाई दोनों) राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाएगा . नए टर्मिनल बिल्डिंग का आंतरिक भाग भारतवर्ष भर में पाई जाने वाली स्थानीय कलाओं, श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाले कला एवं चित्रों से सजीव किया जा रहा है. संरचना की भव्यता के एहसास का संदेश पहुँचाने के लिए विभिन्न ऊँचाइयों में सजाए जाने का प्रस्ताव है.

प्रोजेक्ट के प्रस्तावित चरण-2 में 50,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला एक और नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा तथा रनवे को 2200 मीटर से 3700 मीटर तक बढ़ाया जाएगा.