2 महीने तक मुंबई के लिए देना होगा ज्यादा हवाई किराया, जानें क्या है वजह
7 फरवरी से मुंबई एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत का काम शुरू होने जा रहा है. मरम्मत के कारण हफ्ते में तीन दिन रनवे बंद रहेगा.
अगर आप हवाई जहाज द्वारा मुंबई से बाहर जाने या कहीं से मुंबई आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. दरअसल, रनवे की मरम्मत के चलते सप्ताह में 3 दिन मुंबई एयरपोर्ट का रनवे बंद रहेगा. रनवे बंद होने की वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट्स की उड़ान सीमित कर दी है और उड़ान सीमित होने से विमानन कंपनियों ने किराये में 25-30 फीसदी का इजाफा किया है.
जानकारी के मुताबिक मरम्मत का काम 30 मार्च तक चलेगा. इसके चलते हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रनवे बंद रहेगा. इन दिनों सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रनवे बंद रहेगा. यह का 7 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक चलेगा. इस दौरान दो रनवे की रिपेयरिंग की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक फ्लाइट्स का आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान लगभग 5000 फ्लाइट्स रद्द रहेंगी.
लगभग हर 7 साल में रनवे की मरम्मत का काम होता है. मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट में से एक है.
- 7 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक चलेगा रनवे की मरम्मत का काम.
- हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी मरम्मत.
- हफ्ते में तीन दिन सुबह 11 बजे शाम 5 बजे तक रनवे रहेंगे बंद.
- केवल 21 मार्च, मंगलवार को पूरे दिन एयरपोर्ट खुले रहने की उम्मीद.
- इन तीन दिन हर हफ्ते लगभग 230 उड़ानें रहेंगी रद्द.
- 7 फरवरी से 30 मार्च तक लगभग 5,000 उड़ानें रहेंगी रद्द.
- कम उड़ान होने से हवाई किराए में 30 फीसदी तक का इजाफा.