Alliance Air ने पूरी तरह अलग किया पैसेंजर सर्विस सिस्टम, बदला टिकटों का कोड; शुरू की नई वेबसाइट
Alliance Air ने टिकटों की बिक्री का कोड भी बदलने की घोषणा की है. एयरलाइन ने कहा कि वह '9I' कोड से हवाई टिकटों की बिक्री करेगी. एयर इंडिया की सब्सिडियरी इकाई होने के बावजूद एलायंस एयर टाटा समूह के साथ हुए बिक्री सौदे का हिस्सा नहीं थी.
Alliance Air: एयर इंडिया के टाटा ग्रुप के हाथों में चले जाने के बाद इसकी सब्सिडियरी यूनिट रही एलायंस एयर ने अब अपनी यात्री सेवा प्रणाली (PSS) का स्वतंत्र ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सीधे केंद्र सरकार के नियंत्रण में संचालित हो रही एविएशन कंपनी एलायंस एयर ने एक बयान में कहा कि टिकटों की बुकिंग और उड़ानों के कार्यक्रम तय करने से जुड़ी प्रणाली शुक्रवार से उसके अपने क्लाउड-आधारित पीएसएस पर ट्रांसफर हो गई है.
इस साल 27 जनवरी को एयर इंडिया की कमान टाटा ग्रुप के पास चले जाने के बाद भी एलायंस एयर अभी तक एयर इंडिया के पीएसएस का ही इस्तेमाल कर रही थी. इसके अलावा वह टिकटों की बिक्री भी 'AI' कोड से ही कर रही थी.
बिक्री का कोड भी बदलने की घोषणा
अब एलायंस एयर ने टिकटों की बिक्री का कोड भी बदलने की घोषणा की है. एयरलाइन ने कहा कि वह '9I' कोड से हवाई टिकटों की बिक्री करेगी.एयर इंडिया की सब्सिडियरी इकाई होने के बावजूद एलायंस एयर टाटा समूह के साथ हुए बिक्री सौदे का हिस्सा नहीं थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एय रलाइन ने अपने बयान में कहा कि, "मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत सूद ने सूचित किया है कि पूर्ण रूप से सक्षम होने की दिशा में बढ़ते हुए एलायंस एयर अब अपने टिकटों की बिक्री 9आई कोड के तहत करेगी."
इसके अलावा 'AllianceAir.in' नाम से अलग वेबसाइट भी शुरू की गई है. यह एयरलाइन करीब 70 सीटों की क्षमता वाले 18 एटीआर-72 विमानों के बेड़े का संचालन करती है.