सरकारी विमानन कंपनी एलायंस एयर (Alliance Air) ने अपने पायलटों को आश्वासन दिया है कि वेतन को कोविड-पूर्व स्तर पर बहाल करने के बारे में कंपनी का निदेशक मंडल इस महीने के अंत में चर्चा करेगा. एयरलाइन के पायलटों का एक समूह शुक्रवार को हड़ताल पर चला गया था जिसकी वजह से कई उड़ानों को निरस्त करना पड़ा था. एक सूत्र के मुताबिक, इस हड़ताल के बाद एयरलाइन ने पायलटों को आश्वासन दिया है कि वेतन संबंधी मुद्दों पर विचार किया जाएगा. इस आश्वासन के बाद पायलट हड़ताल खत्म कर अपने काम पर लौट आए.

रोजाना 100 विमान का संचालन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार के स्वामित्व वाली एलायंस एयर रोजाना करीब 100 उड़ानों का संचालन करती है. इसके पास 21 विमानों का बेड़ा है. एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत सूद ने शुक्रवार को पायलटों को भेजे संदेश में कहा कि अप्रैल में उनके वेतन आंशिक रूप से बहाल किए गए थे. इसके अलावा कंपनी सितंबर के बाद से वेतन के अन्य हिस्सों की बहाली पर भी विचार कर रही है और 16 सितंबर को होने वाली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी.

वेतन में 60 फीसदी की कटौती 

पायलटों की मांग है कि उनका वेतन बढ़ाकर कोविड-पूर्व स्तर पर पहुंचा दिया जाए. सूत्रों के मुताबिक, महामारी की वजह से वेतन में 60 फीसदी की कटौती कर दी गई थी और इसे अभी तक पूरी तरह से बहाल नहीं किया गया है.