चक्रवाती तूफान (Cyclone) फेनी के ओडिशा से गुजरने के बाद कोलकाता और भुवनेश्वर में उड़ानों का परिचालन शनिवार को बहाल हो गया. नागरिक विमानन मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने शाम को ट्वीट किया, ‘‘भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उड़ानों का परिचालन बहाल हो गया है. रांची से एलायंस एयर (Alliance Air) की उड़ान यहां उतरने वाली पहली उड़ान है.’’ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) के प्रबंधन वाले कोलकाता हवाईअड्डा ने भी ट्वीट किया कि उड़ानों का परिचालन बहाल हो गया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को फेनी के कारण भुवनेश्वर हवाईअड्डा पर उपकरणों और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा था.

चक्रवात से पश्चिम बंगाल को अब कोई खतरा नहीं है, क्योंकि यह पड़ोसी बांग्लादेश में प्रवेश करने से पहले और कमजोर हो चुका है. ओडिशा में शुक्रवार को इस चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई. यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप महानिदेशक संजय बंद्योपाध्याय ने पीटीआई को बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में, विशेष रूप से बांग्लादेश से सटे जिलों में मध्यम बारिश होगी, लेकिन शहर और आसपास के क्षेत्र में मौसम की स्थिति दिन में सामान्य रहेगी.

 

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रणाली (चक्रवात फोनी) से पश्चिम बंगाल को कोई खतरा नहीं है. पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से पहले यह भीषण चक्रवाती तूफान कमजोर हो गया था.’’ बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘‘फेनी का अभी और आगे बढ़ना जारी रहेगा और अगले 6 घंटों में इसके और कमजोर पड़ने की संभावना है. इसके दोपहर तक बांग्लादेश की तरफ मुड़ने की भी संभावना है.’’ 

अधिकारी ने कहा कि कोलकाता से सटे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और शहर में दोपहर बाद तक आसमान साफ रहने की उम्मीद है. पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवाती तूफान के मद्देनजर हावड़ा, हुगली, झारग्राम, कोलकाता और सुंदरवन के अलावा पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में शुक्रवार को एहतियाती कदम उठाए थे.