Akasa Air Year End Sale: नए साल के जश्न में जमकर करिए सैर, यहां फ्लाइट टिकट पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
Akasa Air Year End Sale: अकासा एयर अपने कस्टमर्स को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है. इसके लिए उन्हें 12 दिसंबर के पहले बुकिंग कराना होगा.
Akasa Air Year End Sale: नए साल का जश्न मनाने के लिए अगर आप दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहद ही खास मौका है. इस नए साल आपको फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट मिलेगा, क्योंकि Akasa Air फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर भारी डिस्काउंट दे रही है. अकासा एयर अपने Year End Sale में कस्टमर्स को देश के 11 शहरों में फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 10 फीसदी तक की छूट दे रही है. इसके जरिए आप अपने क्रिसमस और न्यू ईयर के प्लान में भारी बचत कर सकते हैं. कस्टमर्स को इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए 12 दिसंबर, 2022 के पहले बुकिंग कराना होगा.
Akasa Air Year End Sale
अकासा एयर ने ट्वीट कर कहा, "ट्रैवल प्लांस स्टार्ट कर दिया है? हमारे Year End Sale के साथ भारत के 11 शहरों में हफ्ते के 450 फ्लाइट्स में 10 फीसदी की छूट का फायदा उठाएं."
Travel plans just getting started?
— Akasa Air (@AkasaAir) December 6, 2022
With our #YearEndSale, enjoy 10% off on 450 weekly flights across 11 cities in India!
Use promo code: FESTIV10
Book before 12th Dec.
Know more: https://t.co/IF5YMtRFu4#avgeek #akasaair pic.twitter.com/Ujzh8zVkHo
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कस्टमर्स को अकासा एयर के इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए प्रोमो कोड FESTIV10 का इस्तेमाल (Akasa Air Promo Code) करना होगा. इसके लिए 12 दिसबंर, 2022 के पहले अपनी बुकिंग करानी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन शहरों की फ्लाइट्स पर है डिस्काउंट
अकासा एयर (Akasa Air) वर्तमान में देश के 11 शहरों में अपनी सेवाओं को देती है, जहां की फ्लाइट टिकट बुकिंग कराने पर कस्टमर्स को डिस्काउंट मिलेगा. इसमें गुवाहाटी, अहमदाबाद, अगरतला, कोच्ची, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, पुणे, मुंबई, लखनऊ और विशाखापत्तनम शामिल है.
02:47 PM IST