Airfare Hike: घरेलू एयर ट्रैफिक में बढ़ोतरी से फेस्टिवल सीजन से पहले हवाई किराए में बढ़ोतरी हुई है.घरेलू एयर ट्रैफिक (domestic air traffic) में लगातार सुधार दर्ज किया गया है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय (ministry of civil aviation) के मुताबिक, यह संख्या 9 अक्टूबर को 4 लाख डेली पैसेंजर्स के आंकड़े को पार कर गई है. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, इसी तरह, घरेलू हवाई यातायात की बहाली के साथ-साथ एयरलाइंस पैसेंजर लोड फैक्टर (Airlines Passenger Load Factor) में भी उल्लेखनीय तेजी देखी गई है. ज्यादातर एयरलाइनों ने कुछ ह़फ्ते पहले लगभग 80 प्रतिशत की तुलना में 90 प्रतिशत की सीमा में पीएलएफ दर्ज किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मांग में आई है जोरदार तेजी

खबर के मुताबिक, थॉमस कुक इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, हम पॉजिटिव उपभोक्ता धारणा में तेजी देख रहे हैं और यह आगामी दिवाली पीरियड (diwali 2022) के लिए हमारी मांग को पिछले साल के मुकाबले 50-60 प्रतिशत तक बढ़ा रहा है. स्पष्ट रूप से प्री-कैप हटाने की तुलना में ज्यादा भार वाले घरेलू डेस्टिनेशंस के लिए हवाई किराए (AIR FARE Hike) में काफी बढ़ोतरी हुई है. मुंबई, पुणे, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे विभिन्न केंद्रों से पॉपुलर रूट के हवाई किराए में पिछले साल की तुलना में आगामी दिवाली पीरियड के दौरान बढ़ोतरी देखी जा रही है.

इन राज्यों और शहरों से डिमांड तेज

प्रवक्ता ने कहा ने कहा, हमने अंडमान, हिमाचल और कश्मीर के लिए 50-60 प्रतिशत, गोवा और केरल के लिए 50 प्रतिशत की वृद्धि (Airfare Hike)देखी है. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, आदि जैसे महानगरों में भी पिछले साल की तुलना में 25-30 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है क्योंकि भारत के प्रवासी कामकाजी पेशेवर अपने परिवारों के साथ दिवाली मनाने के लिए अपने होमटाउन वापस जा रहे हैं.

इन देशों के लिए इंटरनेशनल किराए में हुई बढ़ोतरी

हमारा डेटा संकेत करता है कि वीजा चुनौतियों के साथ हवाई किराए में वृद्धि (Airfare Hike in India) के बावजूद, हम कोविड के पहले के लेवल के मुकाबले इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए एक मजबूत ग्रोथ देखना जारी रखना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया, यूरोप के स्विट्जरलैंड, फ्रांस और स्पेन, ब्रिटेन में दिवाली पर हवाई किराए में 30-35 प्रतिशत, दक्षिण पूर्व एशिया के सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया में 35 प्रतिशत, वियतनाम और कंबोडिया में 40 प्रतिशत की वृद्धि, दुबई भी 35 प्रतिशत और मॉरीशस 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

इससे पहले, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 31 अगस्त, 2022 से घरेलू हवाई किराए (Airfare Hike) पर लगाई गई सीमा को हटा दिया था. सीमा को हटाने का फैसला हर रोज की डिमांड और एयर टर्बाइन ईंधन (ATF) की कीमतों के विश्लेषण के बाद लिया गया था.