इस कंपनी ने बनाया बेहतरीन हवाई जहाज, फिर भी बंद करना पड़ा प्रोडक्शन, जानिए क्यों?
यूरोपीय विमान कंपनी एयरबस ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह अपने सुपरजंबो डबलडेकर ए380 विमान का उत्पादन बंद करने जा रही है.
आमतौर पर कंपनी के किसी उत्पाद में शिकायत मिलने के चलते उसका उत्पादन बंद कर दिया जाता है, लेकिन अगर उत्पाद बेहतरीन हो और उसे लोगों की सराहना मिली हो, फिर भी उसका प्रोडक्शन बंद करना पड़े, तो इसे आप क्या कहेंगे. यूरोपीय विमान कंपनी एयरबस ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह अपने सुपरजंबो डबलडेकर ए380 विमान का उत्पादन बंद करने जा रही है. हालांकि, इस विमान को यात्रियों से काफी सराहना मिली है लेकिन भारी लागत की वजह से ज्यादा एयरलाइंस इसमें रुचि नहीं दिखा रही हैं जिसकी वजह से एयरबस को यह कदम उठाना पड़ रहा है.
कंपनी ने कहा कि वह 2021 से ए380 विमानों की आपूर्ति बंद करेगी. यह विमान एक दशक से अधिक से परिचालन में है. दुबई की एयरलाइन एमिरेट्स ने इस विमान के अपने आर्डर में 39 विमानों में कटौती कर दी है.
एयरबस ने बयान में कहा, ‘‘परिचालन की समीक्षा तथा विमान और इंजन प्रौद्योगिकी में घटनाक्रमों के बाद एमिरेट्स ने अपना इस विमान का आर्डर 162 से घटाकर 123 विमान कर दिया है. एयरबस ने कहा कि इसी के मद्देनजर वह 2021 से ए380 विमानों की आपूर्ति बंद कर देगी.