देश में अगले 20 साल में 2000 से ज्यादा प्लेन की होगी जरूरत, इस दर से बढ़ सकता है एयर ट्रांसपोर्ट
Airbus expects demand for 2,210 planes in India: मैकब्रैटनी ने कहा कि भारतीय विमानन परिदृश्य के विस्तार की संभावनाओं को देखते हुए उसे साल 2040 तक 34,000 अतिरिक्त पायलट की जरूरत होगी. वहीं देश में 45,000 तकनीकी स्टाफ की भी आवश्यकता पड़ेगी.
Airbus expects demand for 2,210 planes in India: दिग्गज विमान मैन्युफैक्चरर कंपनी एयरबस का मानना है कि भारत में विमानन परिदृश्य (Aviation scenario) बेहतर होने से यहां पर अगले दो दशकों में 2,210 नए प्लेन की जरूरत पड़ने वाली है. एयरबस के एयरलाइन मार्केटिंग प्रमुख (भारत एवं दक्षिण एशिया) ब्रेंट मैकब्रैटनी ने गुरुवार (24 मार्च, 2022) को यह बात कही.
संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत में अगले दो दशकों में बड़ी संख्या में नए विमानों की जरूरत होगी. इनमें से 1,770 विमान छोटे आकार के होने चाहिए, जबकि 440 विमान मिडिल और बड़े आकार वाले चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मैकब्रैटनी ने कहा कि भारतीय विमानन परिदृश्य के विस्तार की संभावनाओं को देखते हुए उसे साल 2040 तक 34,000 अतिरिक्त पायलट की जरूरत होगी. वहीं देश में 45,000 तकनीकी स्टाफ की भी आवश्यकता पड़ेगी. उन्होंने कहा कि भारत में हवाई परिवहन के अगले दो दशकों में 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है.