AirAsia लाया आकर्षक ऑफर, सभी फ्लाइटों पर 30 फीसदी तक सस्ता मिल रहा है टिकट
अगर आप छुट्टियों पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो AirAsia एयरलाइंस आपके लिए आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत आपको AirAsia के टिकट बुक करने पर जहां 30 फीसदी की छूट मिल रही है.
अगर आप छुट्टियों पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो AirAsia एयरलाइंस आपके लिए आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत आपको AirAsia के टिकट बुक करने पर जहां 30 फीसदी की छूट मिल रही है वहीं एक्सट्रा बैगेज पर लगने वाले शुल्क पर भी 22 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. अगर आप छुट्टियों पर जाकर कुछ एडवेंचर एक्टिविटी करने की प्लानिंग कर रहे हैं और उसकी बुकिंग AirAsia के जरिए करते हैं तो आपको इस एक्टिविटी पर लगने वाले शुल्क पर भी 22 फीसदी तक की छूट मिल सकती है
इन जगहों के लिए बुक की जा सकती है फ्लाइट
इस सेल के दौरान आप क्वालालंपुर (Kuala Lumpur) से जोहर बहरू (Johor Bahru), बिंटुलु (Bintulu), क्वांटन (Kuantan), मालदीव (Maldives),क्राबी (Krabi), कोलकाता (Kolkata), सिडनी (Sydney),सियोल (Seoul),फुकुओका (Fukuoka) सहित कई अन्य जगहों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इस सेल के तहत बुकिंग करने पर आपक अपने बैगेज को 30 किलो या उससे अधिक बढ़ा सकते हैं. उसपर लगने वाले शुल्क पर आपको 22 फीसदी तक छूट दी जाएगी.
टिकट के अलावा भी मिल रहा है कई स्कीमों पर डिस्काउंट
इस स्कीम के तहत फ्लाइट में टिकटों की बुकिंग सिर्फ 23 फरवरी 2020 की रात 11.59 बजे तक की जा सकेगी. वहीं इस दौरान बुक किए गए टिकट के जरिए आप 24 फरवरी 2020 से लेकर 30 सितम्बर 2020 तक यात्रा कर सकेंगे. इस स्कीम के तहत टिकट बुक करने वाले पहले 1000 ग्राहकों को आप जहां जा रहे हैं वहीं किसी तरह की एडवेंचर एक्टिविटी बुक करने पर 22 फीसदी तक छूट मिलेगी. इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको बुकिंग के दौरान AAFEB22 प्रोमोकोट का इस्तेमाल करना होगा. ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
twitter.com/AirAsia, , Facebook (facebook.com/AirAsia), और Instagram (instagram.com /AirAsia) से मिल सकेगी.