AirAsia India festive sale: घरेलू एयरलाइन एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) के फेस्टिव सेल में अगर आपने अबतक फ्लाइट बुकिंग नहीं कराई है तो आजभर यानी 19 अक्टूबर 2022 तक आपके पास शानदार मौका है. आप आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक टिकट बुक कर सकते हैं. एयरलाइन इस फेस्टिवल 1299 रुपये शुरुआती किराये पर फ्लाइट बुकिंग की पेशकश कर रहा है.इन किराये में सभी तरह के शुल्क या चार्ज शामिल हैं.इस ऑफर के तहत बुक किए गए फ्लाइट टिकट पर आप 25 मार्च 2023 तक ट्रैवल कर सकते हैं. इसमें सीटें लिमिटेड हैं और सभी तारीख, फ्लाइट्स या रूट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकती हैं.

किराये में ये नहीं है शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किराए में बेस फेयर, टैक्स, एयरपोर्ट चार्ज शामिल हैं और इसमें सुविधा शुल्क या सहायक सर्विसेस शामिल नहीं हैं.फ्लाइट की बुकिंग एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.airasia.co.in/ पर कर सकते हैं. अगर आप Tata Neu app पर इस ऑफर के तहत फ्लाइट (AirAsia India flight booking offer) की बुकिंग करते हैं तो NeuPass वालों को ऐड में दिख रहा 5% NeuCoins लागू होगा.

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध 

एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) की तरफ से यह फेस्टिल सेल ऑफर एक लिमिटेड इन्वेंट्री ऑफ़र है, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. अगर इस ऑफ़र (AirAsia India festive sale flight booking offer)के लिए अलॉट की गईं सीटें बिक जाती हैं, तो बुकिंग के लिए जहां कहीं भी उपलब्ध हो, रेगुलर किराया शो करेगा.यह ऑफ़र कैश या दूसरे प्रोडक्ट्स के लिए ट्रांसफर या एक्सचेंज नहीं हो सकेगा.

TATA NUE ऐप पर भी एयरलाइन का ऑफर

अगर आप टाटा ग्रुप के डिजिटल ऐप TATA NUE पर 21 अक्टूबर तक फ्लाइट बुकिंग करते हैं तो फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा, साथ में मील्स (भोजन) पर 50 प्रतिशत का ऑफ मिल रहा है और बैगेज में भी 20 प्रतिशत का ऑफ दिया जा रहा है. इतना ही नहीं अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक या आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 1000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है.