AirAsia India Latest News:  एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र की तरफ से लॉकडाऊन या सख्त पाबंदियों को बढ़ाए जाने के बाद इन स्थानों के लिए या यहां से शुरू होने वाली फ्लाइट (Flight) के टिकट करवाने और उड़ान की तारीख फिर से तय करने की फ्री सुविधा दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरलाइन की तरफ से यह जानकारी दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा

खबर के मुताबिक, कर्नाटक, दिल्ली और तमिलनाडु की सरकारों ने लॉकडाउन को 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. पश्चिम बंगाल ने इसे 15 जून तक बढ़ाया है. कोविड की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र 22 अप्रैल को लॉकडाउन जैसा प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य था. महाराष्ट्र ने प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया है.

सुविधा जून तक बढ़ा दी गई है

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयरएशिया इंडिया के सभी कस्टमर्स, जिन्होंने इन राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा से पहले अपनी फ्लाइट की टिकटें बुक की थीं, वे बिना किसी परिवर्तन शुल्क या रद्दीकरण शुल्क (Change fee or cancellation fee) के टिकट रद्द करने या फ्लाइट बदलने का ऑप्शन चुन सकते हैं. एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना से आने-जाने वाली फ्लाइट के लिए यह सुविधा जून तक बढ़ा दी गई है.

IndiGo ने सीनियर कर्मचारियों के लिए बिना सैलरी छुट्टी की घोषणा की

घरेलू एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने कहा है कि कंपनी के सीनियर कर्मचारी सितंबर तक हर महीने चार दिन तक अनिवार्य रूप से बिना सैलरी छुट्टी (LWP) पर जाएंगे. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते पैसेंजर्स की संख्या में कमी को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंडिगो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (फ्लाइट ऑपरेशन) अशीम मित्रा ने एयरलाइन के पायलटों को भेजे ई-मेल में कहा कि महामारी की दूसरी लहर हम सभी के लिए कठिन है. इसके चलते पैसेंजर्स की संख्या कम हुई है. ऐसे में हमें कमर्शियल फ्लाइट में कटौती करनी पड़ी है.

बी और ए- बैंड कर्मचारी शामिल नहीं

उन्होंने कहा कि क्षमता में कमी के चलते एयरलाइन सभी कर्मचारियों के लिए लीव विदाउट पे (LWP) व्यवस्था लागू करेगी. यह 1.5 से 4 दिन का होगा जो कर्मचारी समूह पर निर्भर करेगा. बी और ए- बैंड में आने वाले कर्मचारियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. एयरलाइन के ज्यादातर कर्मचारी बी और ए-बैंड में ही हैं. यह सबसे निचला बैंड है. मित्रा के मुताबिक सभी पायलट 1 जून, 2021 से अगले तीन महीने तीन दिन का एलडब्ल्यूपी लेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप