पेरिस से गोवा तक, गर्मियों की छुट्टियों में इन शहरों की फ्लाइट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट, यूज करें ये प्रोमो कोड
Vistara Flights Discount: गर्मियों की छुट्टियों के लिए प्लान बना रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने पेरिस, श्रीनगर, गोवा से लेकर मॉरिशस तक के लिए खास किराए की घोषणा की है. इसके लिए आपको प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा.
Vistara Flights Discount: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है. ऐसे में कई ट्रैवलर्स के बैग पैक हो गए हैं. वहीं, कई परिवार वेकेशन के लिए प्लान कर रहे हैं. अब यात्रियों के लिए सुविधाओं के लिए एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने कई घरेलू और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स की फ्लाइट्स के लिए खास किरायों की घोषणा की है. ये स्पेशल किराया 30 अप्रैल 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक लागू होगा.
Vistara special fare: पेरिस, श्रीनगर, मॉरिशस और गोवा की फ्लाइट्स
विस्तारा ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है: गर्मियां आ गई हैं. वक्त आ गया है कि रोमांटिक वेकशन की तैयारी करें, जिसका आप पिछले कई वक्त से इंतजार कर रहे हैं. पेरिस, श्रीनगर, मॉरिशस और गोवा की फ्लाइट्स के लिए स्पेशल किराया का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए प्रोमो कोड ‘UKROM’ का इस्तेमाल करने होगा.' विस्तारा के ट्वीट के मुताबिक इस प्रोमो कोड का लाभ केवल विस्तारा की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुकिंग पर मिलेगा.
Summer's here & it's time to take much-awaited romantic vacation with your partner! Use promo code ‘UKROM’ to enjoy special fares for flights to Paris, Srinagar, Mauritius & Goa. Book now & let the romantic feeling take flight this summer: https://t.co/UFvoCW2oYK #FlyWithFeeling pic.twitter.com/Luf9nqdj7M
— Vistara (@airvistara) April 28, 2023
Vistara Freedom Fare: विस्तारा ने की थी फ्रीडम फेयर्स की घोषणा
एयर विस्तारा ने इससे पहले विस्तारा फ्रीडम फेयर्स की घोषणा की थी. इसके जरिए यदि आप भारत में ट्रैवल कर रहे हैं तो आपकों प्रीमियम कंफर्ट, बोर्डिंग और बैगेज में प्राथमिकता और कई प्रीमियम सर्विस मिलेंगी. ये सर्विस तीन कैटेगरी में हैं. पहली कैटेगरी में प्रीमियम इकोनॉमी वेल्यू, प्रीमियम इकोनॉमी स्टैंडर्ड और प्रीमियम इकोनॉमी फ्लेक्सी है. प्रीमियम इकोनॉमी स्टैंडर्ड में आप 20 किलो तक बैगेज ले जा सकते हैं. प्रीमियम इकोनॉमी स्टैंडर्ड सर्विस में आपको बैगेज अलाउंस में 25 किलो तक चेक इन बैगेज अलाउंस मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एयर विस्तारा के फ्रीडम फेयर्स के तहत कैंसिलेशन फीस में भी छूट मिलेगी. इकोनॉमी प्रीमियम फ्लेक्सी में आप जितने चाहे उतनी फ्लाइट्स में बदलाव कर सकते हैं. आप यात्रा के 24 घंटे पहले भी असीमित बदलाव कर सकते हैं. आपको 30 किलोग्राम तक बैगेज अलाउंस भी मिलेगा. तीनों ही सर्विस लेने वाले यात्रियों को खाने में भी कई प्रीमियम सुविधाएं मिलेगी.
06:50 PM IST