Air Traffic: डोमेस्टिक एयर पैसेंजर जुलाई में जून के मुकाबले 7.6% घटे, सबसे ज्यादा इस एयरलाइन को मिले यात्री
Air Traffic: इस साल जनवरी से जुलाई के दौरान कुल 6.69 करोड़ लोगों ने घरेलू उड़ानों (domestic air traffic July 2022) के जरिये यात्रा की. आमतौर पर बारिश के मौसम में हवाई यात्रा में कमी आती है.
Air Traffic: जुलाई महीने में 97 लाख से ज्यादा यात्रियों ने घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) के जरिये यात्रा की. यह जून की 1.05 करोड़ यात्रियों की संख्या के मुकाबले 7.6 प्रतिशत कम है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, डीजीसीए ने अपने मासिक बयान में कहा कि इस साल जनवरी से जुलाई के दौरान कुल 6.69 करोड़ लोगों ने घरेलू उड़ानों (domestic air traffic July 2022) के जरिये यात्रा की. आमतौर पर बारिश के मौसम में हवाई यात्रा में कमी आती है.
सबसे ज्यादा पैसेंजर किसे मिले
खबर के मुकाबिक, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo)के यात्रियों की संख्या (Domestic air passengers) जुलाई में 57.11 लाख रही. घरेलू बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 58.8 प्रतिशत रही. डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक विस्तारा के यात्रियों की संख्या (domestic air traffic July 2022)आलोच्य महीने में 10.13 लाख रही, जबकि एयर इंडिया के यात्रियों की संख्या जुलाई में 8.14 लाख थी. गो फर्स्ट, स्पाइसजेट, एयर एशिया इंडिया और अलायंस एयर ने क्रमश: 7.95 लाख, 7.76 लाख, 4.42 लाख, 1.12 लाख यात्रियों को सेवाएं दी.
स्पाइसजेट इस मामले में सबसे आगे
विमानों में सीटों के मुकाबले क्षमता उपयोग स्पाइसजेट (SpiceJet)में जुलाई महीने में 84.7 प्रतिशत रहा. इसके अलावा विस्तार, इंडिगो, गो फर्स्ट, एयर एशिया इंडिया और एयर इंडिया के विमानों में क्षमता उपयोग क्रमश: 84.3 प्रतिशत, 77.7 प्रतिशत, 76.5 प्रतिशत, 75.2 प्रतिशत और 71.1 प्रतिशत रहा. भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में एक और नया नाम आकासा एयर का भी जुड़ गया है.
जुलाई में टिकट कैंसिलेशन 0.98 रहा
डीजीसीए (DGCA) के लेटेस्ट आकंड़ों के मुताबिक, जुलाई में फ्लाइट (Domestic air passengers) टिकट कैंसिलेशन की दर 0.98 प्रतिशत रही. इसमें एयरएशिया का कैंसिलेशन रेट शून्य प्रतिशत रहा तो सबसे ज्यादा 3.66 प्रतिशत फ्लाई बिग का रहा. सबसे कम कैंसिलेशन रेट वाली एयरलाइन में 0.19 प्रतिशत के साथ विस्तारा भी रही. जुलाई में सबसे ज्यादा शिकायतें भी फ्लाई बिग के लिए मिलीं, जबकि स्टार एयर से कोई शिकायत नहीं मिली.