सरकार ने सोमवार को एयरसेवा डिजिटल मंच का उन्नत संस्करण पेश किया. इससे अब चैटबॉट्स विमान यात्रियों को उनकी शिकायतों के निदान में मदद कर सकेगा. सामान्य तौर पर चैटबॉट्स कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो लोगों से ऑडियो या टेक्स्ट संदेशों के जरिये बातचीत करता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार यात्रियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की स्थिति और समय-सारिणी की तत्काल आधार पर जानकारी मिल सकेगी. एयरसेवा 2.0 वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का उन्नत संस्करण है. यह यात्रियों को उनकी शिकायतों के निपटान में चैटबॉट समर्थन देता है. यात्री अपने फेसबुक और गूगल खातों के जरिये भी इन पर ‘साइन अप’ कर सकते हैं. 

 

12,000 शिकायतों का निपटान हुआ

एयरसेवा पोर्टल और मोबाइल ऐप नवंबर, 2016 में शुरू किया गया था. मंत्रालय के अनुसार एयरसेवा 1.0 को शुरू किए जाने के बाद इसके जरिये विमान यात्रियों की कई चिंताओं को दूर करने में मदद मिली. नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने औपचारिक रूप से एयरसेवा के उन्नत संस्करण का यहां शुभारंभ किया. नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि एयरसेवा के जरिये करीब 12,000 शिकायतों का निपटान किया गया. 

(इनपुट एजेंसी से)