AIR इंडिया अपने यात्रियों के लिए लाई खास सुविधा, कैंसिलेशन पर यह मिलेगा फायदा
एयर इंडिया ने टिकट बुक करने के 24 घंटे के भीतर उसे रद्द करने, या उसमें बदलाव करने पर एक मई से कोई शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है. यह फैसला एक मई से लागू होगा.
एयर इंडिया अपने यात्रियों के लिए अलग सुविधा लाई है. एयरलाइन ने टिकट बुक करने के 24 घंटे के भीतर उसे रद्द करने, या उसमें बदलाव करने पर 1 मई से कोई शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है. यह फैसला एक मई से लागू होगा. इसकी जानकारी एयरलाइन के एक दस्तावेज से मिली है. हालांकि, यात्री इस सुविधा का लाभ तभी ले पाएंगे जब उनके द्वारा बुक टिकट कम से कम 7 दिन बाद के लिए हो.
भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने 27 फरवरी को ‘पैसेंजर चार्टर’ जारी किया. इसमें यह भी शामिल है, जो एक मई से लागू होगा. एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) द्वारा 24 अप्रैल को जारी एक सर्कुलर में इस फैसले को लागू करने की जानकारी दी गई है.
इस महीने की शुरुआत में हवाई किरायों में बढ़ोतरी पर DGCA ने विमानन कंपनियों से उड़ानों की संख्या बढ़ाने को कहा था. नियामक ने इसको लेकर कंपनियों से तत्काल और मध्यम अवधि की योजना लाने का अनुरोध किया था. ये उड़ानें गर्मी की छुट्टियों के दौरान की उड़ानों के अतिरिक्त रखने को कहा गया था.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि 737 मैक्स विमानों को खड़ा करने और Jet एयरवेज के फ्लाइट ऑपरेशन रोकने से हवाई किरायों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
DGCA लगातार एयरलाइन कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा था ताकि संकट का हल निकल सके. नकदी संकट से जूझ रही Jet एयरवेज के विमान एक-एक कर खड़े हो रहे थे. क्योंकि वह बकाये का भुगतान नहीं कर पा रही थी.
एजेंसी इनपुट के साथ