Air India fleet: एयर इंडिया की कमान संभालने के बाद टाटा ग्रुप इसके कायाकल्प की तैयारी में लगा हुआ है. टाटा ग्रुप 'महाराजा' के पुराने दिनों को वापस लाने की तैयारी में है. एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह इस साल दिसंबर से अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी, जिसमें चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान शामिल हैं. एयरलाइन अपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सर्विसेज को बढ़ाना चाहती है, जिसके तहत यह विस्तार किया जा रहा है. एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान और पतली बॉडी वाले 25 एयरबस विमानों को शामिल करने के लिए लीज और लेटर ऑफ इंटेट पर हस्ताक्षर किए हैं.

25 एयरक्रॉफ्ट एयरबस से और पांच बोइंग से

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ''इन नये विमानों से एयरलाइन के बेड़े में 25 फीसदी से अधिक की वृद्धि होगी. ये विमान 2022 के अंत से परिचालन शुरू करेंगे. हाल के महीनों में परिचालन में वापस आने वाले संकरी बॉडी (narrow-body ) वाले 10 विमानों और चौड़ी बॉडी (wide-body) वाले छह विमानों को छोड़ दें तो ये नए विमान एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पहले बड़े विस्तार का प्रतीक हैं.'' टाटा समूह ने इस साल इंडिया का अधिग्रहण किया था. लीज पर लिए जा रहे विमानों में 21 एयरबस ए320 नियो, चार एयरबस ए321 नियो और पांच बोइंग बी777-200 एलआर शामिल हैं.

बोइंग के विमान चौड़ी बॉडी वाले होंगे

एयर इंडिया के फ्लीट में 21 एयरबस A320neos, 4 एयरबस A321neos और और 5 बोइंग B777-200LRs विमान को शामिल किया जाएगा. बोइंग के विमान चौड़ी बॉडी वाले होंगे, जबकि एयरबस के विमान पतली बॉडी वाले होंगे. ये विमान एयरलाइन के फ्लीट में दिसंबर 2022 से मार्च 2023 तक शामिल होंगे.

दिल्ली-अमेरिका रूट पर विमान उड़ाए जाएंगे

बोइंग के चौड़ी बॉडी वाले विमान भारत और अमेरिका वाली रूट पर उड़ाए जाएंगे. आने वाले दिनों में मुंबई से सैन-फ्रांसिस्को के लिए एयर इंडिया की भी हवाई सेवा उपलब्ध होगी. इसके अलावा बेंगलुरू से भी सैन फ्रांसिस्को को जोड़ा जाएगा. माना जा रहा है कि इसकी मदद से एयर इंडिया पहली बार प्रीमियम इकोनॉमी फ्लाइट ऑफर कर पाएगा.

कब कितने विमान सर्विस में आएंगे

4 एयरबस A321neos मार्च 2023 तक बेड़े में शामिल हो जाने की उम्मीद है. इसके अलावा 21 एयरबस A320s 2023 की दूसरी छमाही में एयरलाइन के बेड़े में शामिल हो जाएंगे.

अपनी क्षमता का कर रहे हैं तेजी से विस्तार

एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि लंबे समय तक बिना ग्रोथ के बाद एयर इंडिया अपना तेजी से विस्तार कर रहा है. नए एयरक्रॉफ्ट और पुराने एयरक्रॉफ्ट की मदद से एयर इंडिया के फ्लीट की क्षमता बढ़ जाएगी. एयरलाइन ने खुद को दोबारा स्थापित करने का मास्टर प्लान तैयार किया है. इस दिशा में उठाया गया यह बड़ा कदम है.

एयर इंडिया के बेड़े में अभी कितने विमान हैं?

एयर इंडिया के फ्लीट में अभी 70 नैरो बॉडी एयरक्रॉफ्ट हैं. इनमें से 54 ऑपरेशनल हैं. बाकी के 16 एयरक्रॉफ्ट 2023 के शुरुआत तक धीरे-धीरे सर्विस में लौट आएंगे. वाइड बॉडी फ्लीट में कुल 43 एयरक्रॉफ्ट हैं. इनमें से 33 ऑपरेशनल हैं और बाकी के 10 अगले साल के शुरुआत तक सर्विस में लौट आएंगे.

 

(भाषा इनपुट के साथ)