Air India-Vistara Layoff: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर का असर इसके कर्मचारियों पर पड़ सकता है. दोनों एयरलाइंस के मर्जर से करीब 600 कर्मचारियों की नौकरी जाने की आशंका है. हालांकि, इन कर्मचारियों को टाटा ग्रुप (Tata Group) और Air India Group के भीतर अन्य इकाइयों में रोजगार देने की कोशिशें की जाएंगी. 

ये है टाटा ग्रुप का मर्जर प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घाटे में चल रही इन दोनों एयरलाइन कंपनियों का स्वामित्व टाटा ग्रुप के पास है. इनके कर्मचारियों की संख्या कुल मिलाकर 23,000 से अधिक है. टाटा ग्रुप अपने एविएशन कारोबार को दुरुस्त करने के लिए अपनी एयरलाइंस के विलय की योजना पर काम रहा है.

600 कर्मचारियों पर पड़ेगा असर

टाटा ग्रुप के एविएशन बिजनेस में इस मर्जर प्लान से जुड़े सूत्रों ने बताया कि Air India और Vistara के मर्जर से इनके करीब 600 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं. ये कर्मचारी गैर-विमानन गतिविधियों से संबंधित कार्यों से जुड़े हैं.

टाटा ग्रुप में ही किए जाएंगे समायोजित

सूत्रों ने कहा कि विलय प्रक्रिया से प्रभावित होने वाले इन कर्मचारियों को एयर इंडिया के साथ टाटा समूह की अन्य कंपनियों में रोजगार दिलाने के प्रयास किए जाएंगे. किसी भी समूह में समायोजित न हो पाने वाले कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक अलगाव योजना पैकेज लाया जाएगा.

कब तक पूरा हो जाएगा एयर इंडिया-विस्तारा का मर्जर

सूत्रों के मुताबिक, विलय की प्रक्रिया सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में पूरा होने की उम्मीद है. यह प्रक्रिया पूरी होने पर ही प्रभावित कर्मचारियों की सही संख्या का अंदाजा मिल पाएगा. इस संबंध में एयर इंडिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

विलय प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद पिछले कुछ महीनों से चल रही है. इस दौरान एयरलाइंस के कर्मचारियों को उनके पिछले अनुभव, प्रदर्शन और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए चयनित किया जा रहा है. हालांकि, सूत्रों ने यह स्पष्ट किया कि विलय प्रक्रिया का दोनों ही एयरलाइंस के चालक दल सदस्यों एवं पायलटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.