Air India Vihaan: एयर इंडिया अगले पांच सालों में अपने इंटरनेशनल ऑपरेशन को और मजबूत करना चाहती है. इसके साथ ही कंपनी का टार्गेट डोमेस्टिक मार्केट में भी अपनी पकड़ को मजबूत बनाना है. Air India ने गुरुवार को कहा कि वह अगले पांच साल में घरेलू बाजार में 30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी ने कर्मचारियों से रिस्पॉन्स लेने के बाद एक परिवर्तन योजना को बनाया है. गौरतलब है कि एयरलाइन ने हाल ही में 30 नए वाइड बॉडी और नैरो-बॉडी एयरक्रॉफ्ट को शामिल करने की योजना को बनाया है. कंपनी ने गुरुवार को अगले पांच साल के लिए एयरलाइन के व्यापक रोडमैप को बताने वाले नए Vihaan.AI की घोषणा की.

क्या है कंपनी का प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया (Air India) ने एक रिलीज में बताया कि इस नए विहान योजना के तहत एयरलाइन अपने नेटवर्क और बेड़े में व्यापक रूप से विकास करेगा. इसके साथ ही एयर इंडिया अपने कस्टमर्स सर्विसेज को भी सुधारेगी और अपनी विश्वसनीयता और ऑन टाइम परफॉरमेंस पर भी काम करने वाली है. एयरलाइन ने बताया कि टेक्नोलॉजी, स्थिरता और इनोवेशन में लीडरशिप  करने के साथ-साथ निवेश पर भी ध्यान दिया जाएगा.

डोमेस्टिक मार्केट में 30 फीसदी का टार्गेट

एयर इंडिया (Air India) ने कहा, "अगले पांच साल में एयरलाइन घरेलू बाजार में अपनी मार्केट हिस्सेदारी को कम से कम 30 फीसदी तक बढ़ाने का प्रयास करेगी. इसके साथ वर्तमान मार्केट हिस्सेदारी के मुकाबले इंटरनेशनल रूट्स को भी बढ़ाना है. इस योजना का उद्देश्य एयर इंडिया को सतत विकास, मुनाफा और मार्केट लीडरशिप के मामले में लगातार सही रास्ते पर आगे बढ़ाना है."

कर्मचारियों से लिया सुझाव

एयरलाइन रेगुलेटर DGCA के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में एयर इंडिया की घरेलू बाजार में 8.4 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस योजना को एयर इंडिया (Air India) के कर्मचारियों से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है. जिसमें  पांच प्रमुख स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा - असाधारण ग्राहक अनुभव, मजबूत संचालन, उद्योग की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा, उद्योग नेतृत्व, और वाणिज्यिक दक्षता और लाभप्रदता.

एयर इंडिया (Air India) के मैनेजिंग एडिटर एवं सीईओ कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने बयान में कहा कि विमानों के केबिन को दुरुस्त करने, सीटों को सुविधाजनक बनाने और उड़ान के दौरान मनोरंजन की व्यवस्था के साथ इस कायाकल्प योजना पर काम शुरू भी हो चुका है.

उन्होंने कहा, "हमारा जोर उड़ानों का समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित करने पर है. विमानों के बेड़े में विस्तार के दौरान छोटे आकार और बड़े आकार वाले दोनों तरह के विमानों को शामिल किया जाएगा."