Air India Case: फ्लाइट में बदसलूकी मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत, बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का था आरोप
Air India Case: ऐसी खबर है कि आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत दे दी गई है. इससे पहले सोमवार को शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. जानिए पूरा मामला.
Air India Case: फ्लाइट में कुछ दिनों पहले बेशर्मी की हदे पार करने वाला एक मामला सामने आया था. बता दें, एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सहयात्री पर एक आदमी ने पेशाब कर दी थी. इसी सिलसिले में उसे जेल हो गई थी. अब ऐसी खबर है कि आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत दे दी गई है. इससे पहले सोमवार को शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. दरअसल मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरज्योत सिंघ भल्ला ने 1 लाख रुपए के मुचलके पर शंकर मिश्रा को जमानत दी है.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल शंकर मिश्रा पर आरोप है कि न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में उसने एक महिला पर शराब के नशे में पेशाब कर दिया था. इस मामले में आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए पुलिस की तरफ से कहा गया था कि आरोपी की इस करतूत से भारत की अंतरराष्ट्रीय तौर पर बेइज्जती हुई है. इस मामले में शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कई धाराओं के तहत केस दर्ज
पुलिस ने उसके खिलाफ 354,294,509,510 IPC के तहत केस दर्ज किया है. इस घटना पर संज्ञान लेते हुए एयरलाइन कंपनी ने आरोपी पर चार महीने का बैन लगा दिया है.
एक महीने के बाद की थी महिला ने शिकायत
बता दें, 20 नवंबर को हुई घटना के बाद 24 दिसंबर 2022 को कमेटी का गठन किया गया था. इस मामले में शिकायतकर्ता ने लगभग एक महीने बाद एयर इंडिया की मूल कंपनी टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को अपनी आपबीती सुनाते हुए ईमेल किया था. उसने 20 दिसंबर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एयरसेवा पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी.
कैसे पुलिस की गिरफ्त में आया था शंकर
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी शंकर मिश्रा फरार चल रहे थे. दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा को ढूंढने के लिए लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई थी. आरोपी की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु में मिली जिसके आधार पर उसकी तलाश की गई, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया.