Air India A350 Sale: एयर इंडिया 22 जनवरी से डोमेस्टिक रूट्स पर अपने पहले A350 विमान का ऑपरेशन शुरू करेगी. इसमें पहली उड़ान बेंगलुरु से मुंबई के लिए होगी. A350-900 विमान में 316 सीटें होंगी. इसमें 28 बिजनेस क्लास, 24 प्रीमियम इकनॉमी और 264 इकनॉमी श्रेणी की सीटें होंगी. एयरलाइन ने सोमवार को बयान में कहा कि भारत का पहला एयरबस A350 इस महीने 22 तरीख को कॉमर्शियल ऑपरेशन में आएगा. Air India की उड़ानें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से परिचालित होंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के अनुसार बाद में ए350 विमानों को लंबी दूरी की उड़ानों के लिये तैनात किया जाएगा. Air India ने सोमवार को ए350 उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी. एयरलाइन के ए350-900 विमानों में से 20 विमानों की पहली खेप 23 दिसंबर को दिल्ली पहुंची. 

ये है पूरा शेड्यूल