15 दिसंबर से मुंबई और मेलबर्न के बीच नॉन-स्टॉप उड़ान भरेगी एयर इंडिया, यहां चेक कर लें फ्लाइट की टाइमिंग
Air India: एयर इंडिया ने 15 दिसंबर से मुंबई और मेलबर्न के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट की घोषणा की है. Air India सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगी.
Air India: एयर इंडिया ने 15 दिसंबर से मुंबई और मेलबर्न के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट की घोषणा की है. आज घोषणा के दौरान अधिकारी ने बताया कि वह अपने वैश्विक रूट नेटवर्क का विस्तार करते हुए मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के लिए पहली नॉन-स्टॉप सेवाएं शुरू करेगी. एयर इंडिया 15 दिसंबर 2023 से मुंबई और मेलबर्न के बीच सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगी. इसके बाद एयर इंडिया मुंबई और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र नॉन-स्टॉप ऑपरेटर बन जाएगी.
फ्लाइट की बढ़ती मांग को लेकर शुरु की गई फ्लाइट
मुंबई-मेलबर्न रुट पर हर साल लगभग 40,000 सीटें बढ़ाई जाएगी, जहां भारतीय समुदाय की संख्या 200,000 से अधिक होने का अनुमान है, जो ऑस्ट्रेलिया में कुल भारतीय प्रवासी का लगभग 40% है. नई सेवाओं का मकसद दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने की बढ़ती मांग के साथ-साथ क्षेत्र में व्यापार और अवकाश यात्रा की मांग को पूरा करना है. लोगों को अब नहीं होगी परेशानी एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक एवं परिवर्तन अधिकारी, निपुण अग्रवाल ने कहा, “हम मुंबई और मेलबर्न के बीच एकमात्र नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू करने के लिए काफी खुश हैं. यह हमारे चल रहे परिवर्तन कार्यक्रम में एक बड़ा कदम है, जिसका उद्देश्य अन्य पहलुओं के साथ-साथ भारत को नॉन-स्टॉप उड़ानों के साथ दुनिया के अधिकांश हिस्सों से जोड़ना है. ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया राज्य सरकार के उद्योग मंत्री नताली हचिन्स ने कहा, “हम काफी खुश हैं कि मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली सीधी उड़ान मेलबर्न में उतरेगी. इस नए रूट पर फ्लाइट शुरु करने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही नौकरी के अवसर बढ़ेंगे. इसके साथ ही बिजनेस और प्रॉफिट के कई अवसर बढ़ेंगे. 17 शहरों से लोग कर सकते हैं ट्रेवल इस नए फ्लाइट के जरिए 17 शहरों से लोग आसानी से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच पाएंगे. इसमें फ्लाइट चेंज करने की जरुरत नहीं होगी. मुंबई-मेलबर्न मार्ग पर फ्लाइट एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान द्वारा संचालित की जाएगी, जिसमें बिजनेस क्लास में 18 फ्लैट बेड और इकोनॉमी में 238 विशाल सीटें होंगी. यहां चेक करें फ्लाइट की टाइमिंग AI 310-यह फ्लाईट हर बुधवार, शुक्रवार, रविवार को मुंबई से मेलबर्न के लिए जाएगी. AI 311- यह फ्लाइट बुधवार,शुक्रवार और रविवार को जाएगी. यहां से बुक कर सकते हैं टिकट फ्लाइट बुक करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट (www.airindia.com ) और किसी भी ट्रेवल ऐप से बुक कर सकते हैं. जानें कितना लगेगा किराया इकोनॉमी में प्रमोशनल ऑल-इनक्लूसिव, राउंड-ट्रिप किराया 48,999 रुपये से शुरू होता है. दिल्ली से मेलबर्न और सिडनी के लिए एयर इंडिया की हर दिन फ्लाइट है. इन जगहों के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हर हफ्ते 28 बार फ्लाइट जाती है.