Air India दिल्ली-लंदन रूट पर एक सितंबर से डेली दो उड़ानों में विशालकाय A-350-900 विमान का उपयोग करेगा. एअर इंडिया अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्रों में अपनी सेवाओं को मजबूत करते हुए परिचालन में सुधार और विस्तार कर रहा है, इसलिए ये नई उड़ान अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी के मार्ग पर इन विमानों की शुरुआत का प्रतीक होंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा, "A350-900, 17 में से 14 साप्ताहिक उड़ानों में वर्तमान में तैनात बोइंग 777-300 ईआर और बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की जगह लेगा. इससे दिल्ली-लंदन हीथ्रों मार्ग पर हर सप्ताह अतिरिक्त 336 सीट उपलब्ध होंगी."

 

मई से शुरू किया A350-900 विमान का ऑपरेशन

इसके साथ ही एयरलाइन दिल्ली- लंदन हीथ्रो मार्ग पर संचालित A350-900 विमानों में प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी की सीट उपलब्ध कराना शुरू करेगी. एयरलाइन ने एक मई से दिल्ली और दुबई के बीच सेवाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर A350-900 विमान का परिचालन शुरू किया. 

हर हफ्ते 31 उड़ान

टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन लंदन हीथ्रो के लिए दिल्ली से 17 और मुंबई से 14 समेत कुल 31 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. ये अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, गोवा और कोच्चि से लंदन गैटविक के लिए भी उड़ान संचालित करती है. इस मार्ग पर 17 साप्ताहिक उड़ान संचालित की जाती हैं. इसके अलावा, एयर लाइन दिल्ली और अमृतसर से बर्मिंघम के लिए छह साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. 

यहां देखिए पूरा शेड्यूल

Air India के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा, "आंतरिक साज सज्जा से युक्त केबिन वाले हमारे प्रमुख A350 और B777 विमानों का लंदन हीथ्रो तक संचालन एअर इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है."