Air India Delih Metro: एयर इंडिया ने दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए ‘चेक-इन’ की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो और दिल्ली हवाई अड्डे के साथ साझेदारी का एलान किया. इससे यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर अपना सामान ‘चेक-इन’ करने की सुविधा मिलेगी और बाहर से आए यात्री बिना सामान के शहर घूम सकते हैं. 

सीधे प्लेन में जाएगा आपका सामान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें यात्रियों का सामान दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DAIL) द्वारा निर्मित उन्नत स्वचालित तंत्र के जरिए सुरक्षित रूप से विमान में चढ़ा दिया जाता है. 

इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में घरेलू हवाई यात्रा के लिए उपलब्ध यह सेवा अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भी दी जाएगी. यह सेवा दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन नयी दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम पर सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक उपलब्ध होगी. 

एयर इंडिया के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने कहा, "यह पहल न केवल दूरदराज स्थानों से आने वाले यात्रियों को एक किफायती विकल्प प्रदान करती है, बल्कि हवाई अड्डे पर भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद करती है, जिससे हमारे सभी ग्राहकों को बेहतर अनुभव होता है. यह पहल हमारे ग्राहकों की सहूलियत में काफी हद तक इजाफा करेगी."