Air India ने आज से शुरू की बेंगलुरु और सैन फ्रैंसिस्को के बीच नॉन स्टॉप फ्लाइट, जानें शुरुआती किराया
Air India Bengaluru to San Francisco Flight: यह फ्लाइट महज 16 घंटे 10 मिनट में सफर पूरा करेगी. बिजनेस क्लास के लिए वन वे किराया 2,42,988 रुपये लगेंगे.
Air India Bengaluru to San Francisco Flight: टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने शुक्रवार से बेंगलुरु से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट की शुरुआत हो रही है. इस फ्लाइट के लिए राउंड ट्रिप शुरुआती किराया 83,766 रुपये है. फ्लाइट के लिए बुकिंग जारी है. हालांकि एयर इंडिया की सैन फ्रैंसिस्को के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पहले से सर्विस जारी है. एयरलाइन (Air India) ने वनवे, राउंड ट्रिप के लिए इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के लिए किराया भी जारी कर दिया है.
फ्लाइट की टाइमिंग
यह डायरेक्ट फ्लाइट केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु से शुक्रवार को 14 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगी और अगले दिन 17 बजे सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच जाएगी. यह यात्रा कुल 16 घंटे 10 मिनट में पूरी होगी. फ्लाइट नंबर AI 175 को एयर इंडिया ऑपरेट करेगी. इसमें BOEING 777-200LR विमान को लगाया गया है. एयर इंडिया (Air India) के मुताबिक यह ऐसी पहली फ्लाइट (Air India Bengaluru to San Francisco Flight) होगी जो सबसे फास्टेस्ट फ्लाइट कहलाएगी.
बुकिंग और किराया
इस फ्लाइट के लिए बुकिंग आप एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.airindia.in/ से भी करा सकते हैं. 9 दिसंबर की तारीख में अगर आप इकोनॉमी क्लास में सफर करने के लिए वन वे टिकट लेते हैं तो आपको 58,051 रुपये किराया (Bengaluru to San Francisco flight fare) देना होगा. बिजनेस क्लास के लिए वन वे किराया 2,42,988 रुपये लगेंगे. राउंड ट्रिप के लिए किराया 83,766 रुपये है.
समय की सबसे पाबंद एयरलाइन
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के हाल के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट्स का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 90.8 प्रतिशत था.एयर इंडिया (Air India) इस मामले में सारी एयरलाइन में सबसे आगे रही. इसके बाद विस्तारा और एयरएशिया ने 89.1 प्रतिशत का ऑन-टाइम प्रदर्शन दर्ज किया. नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए (DGCA) बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई सहित चार एयरपोर्ट पर शिड्यूल्ड घरेलू एयरलाइनों के समय पर प्रदर्शन की गणना करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें