सरकार ने एयर इंडिया (Air India) के विनिवेश (Disinvestment) की प्रक्रिया तेज कर दी है. एयर इंडिया के CMD अश्‍वनी लोहानी के मुताबिक कंपनी काफी पुरानी है और इसका नेटवर्क भी व्‍यापक है. डोमेस्टिक नेटवर्क में एयरलाइन 70 डेस्टिनेशन पर ऑपरेट कर रही है जबकि अंतरराष्‍ट्रीय रूट पर 41 डेस्टिनेशन कवर कर रही है. कंपनी के नेटवर्क को सुधारने के प्रयास चल रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए रूटों पर भी विस्‍तार

लोहानी ने 'जी बिजनेस' से खास बातचीत में कहा कि एयरलाइन नए रूटों पर भी विस्‍तार कर रही है. अंतरराष्‍ट्रीय रूट पर दिल्‍ली से टोरंटो के लिए नई उड़ान शुरू होगी. वर्ल्‍ड टूरिज्‍म डे पर कई नई उड़ानें अंतरराष्‍ट्रीय रूट पर शुरू की जाएंगी. 17 सितंबर से मुंबई से नैरोबी की उड़ान शुरू होगी. 28 अक्‍टूबर को दिल्‍ली से बाली के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी. 

20 प्‍लेन उड़ान नहीं भर पा रहे

लोहानी ने बताया कि करीब 20 प्‍लेन उड़ान नहीं भर पा रहे थे. कंपनी उनकी सेवाएं दोबारा शुरू करेगी. फ्लाइट में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्‍ता भी सुधारी जाएगी. कंपनी खाड़ी देशों और यूरोपीय देशों में कई नई फ्लाइट शुरू करने वाली है.

एविएशन बाजार तेजी से बढ़ रहा

लोहानी ने बताया कि देश का एविएशन बाजार तेजी से बढ़ रहा है. इसमें करीब 18 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी हो रही है. डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैवल में अच्‍छी बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है.