Air India: अगर आप एयर इंडिया की आज फ्लाइट या कुछ चुनिंदा सर्विस (Air India services) लेना चाहते हैं तो मंगलवार शाम 6 बजे से 25 मई को सुबह 10 बजे तक ऐसी सर्विस आपको नहीं मिल पाएगी. टाटा समूह का एयरलाइन कंपनी ने इसके पीछे की वजह न्यू पैसेंजर सर्विस सिस्टम पर शिफ्ट (Air India New Passenger Service System होना बताया है. इस बीच आप एयर इंडिया की वेबसाइट पर फ्लाइट (Air India) भी सर्च नहीं कर पाएंगे. न ही आप फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे और न ही पुराने बुकिंग में कोई बदलाव कर सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेब चेक इन कर सकेंगे

खबर के मुताबिक, हालांकि आप वेब चेक इन कर सकेंगे. एयरलाइन ने जानकारी देते हुए कहा है कि नए सिस्टम पर माइग्रेट करने से कस्टमर एक्सपीरियंस में शानदार बदलाव देखने को मिलेगा. लोगों की सुविधा बढ़ेगी. एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इससे फ्लाइट के डिपार्चर और अराइवल पर कोई असर नहीं होगा. पहले से बुक किए गए टिकट पर भी कोई असर नहीं होगा. इसका नंबर नहीं बदलेगा और टिकट पूरी तरह से सुरक्षित भी रहेगा. 

फ्लाइट के तय समय में कोई बदलाव नहीं

सिस्टम माइग्रेशन के समय फ्लाइट के तय समय में कोई बदलाव नहीं होगा. एयरलाइन (Air India) ने कहा है कि पैसेंजर्स अपने नियत समय पर एयरपोर्ट पहुंचें. अगर आपने पहले से 24 मई और 25 मई के लिए पहले से टिकट लिया है तो किसी भी असुविधा से बचने के लिए एडवांस में वेब चेक इन पूरा कर लें. एयर इंडिया की वेब चेक इन फ्लाइट (Air India services) के डिपार्चर होने से 48 घंटे पहले ओपन हो जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्री-बुक सर्विस पर नहीं होगा असर

अगर आपने एयरलाइन से कोई प्री-बुक सर्विस Air India services) बुक करा रखी है तो इसके लिए भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. एयरलाइन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कहा है कि ऐसे पैसेंजर्स की प्री-बुक सर्विस को तय समय पर नए सिस्टम में माइग्रेट कर लिया जाएगा. अगर आपको एयर इंडिया (Air India) से कोई ऐसे ईमेल या एसएमएस मिले हों जिसकी आपने उम्मीद नहीं की थी तो यह माइग्रेशन के बीच होने वाली खराबी के चलते मिले होंगे. अगर आपके मतलब की बहुत न हो तो इस पर ध्यान न दें.