Air India Rebranding: एयर इंडिया ने गुरुवार को एक लाइव इवेंट में अपने नए लोगो को सबके सामने पेश किया है. ये नया लोगो एयरलाइन की नई पहचान और रीब्रांडिंग का हिस्सा है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया टाटा ग्रुप के लिए एक बिजनेस नहीं, पैशन है और ये पैशन एक नेशनल मिशन है. एयर इंडिया को वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने का सफर शुरू हो गया है. 

कैसा है नया लोगो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नए लुक में एयर इंडिया ने ऐतिहासिक रूप से भारत में उपयोग की जाने वाली खिड़की से मिलती है. भारतीय प्रतिष्ठा और समृद्ध इतिहास से प्रेरणा लेते हुए इसे एक गोल्डेन फ्रेम वाले विंडो के तौर पर रखा गया है, जो नए ब्रांड डिजाइन सिस्टम का सेंटर है. इसे Air India ने संभावनाओं की खिड़की कहा है. एयर इंडिया ने इस नए लोगो  को 'द विस्टा' (The Vista) नाम दिया है.

परपंराओं से जुड़ी है एयरलाइन

एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा, "हमारा परिवर्तनकारी नया ब्रांड एयर इंडिया (Air India) को दुनिया भर के मेहमानों की सेवा करने वाली एक वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है, और यह ग्लोबल मंच पर गर्व से नए भारत का प्रतिनिधित्व करता है. नई एयर इंडिया साहसी, आत्मविश्वासी और जीवंत है, लेकिन साथ ही गर्मजोशी भरी है और अपने समृद्ध इतिहास और परंपराओं से गहराई से जुड़ी हुई है जो भारतीय आतिथ्य को सेवा में मानकों के लिए एक वैश्विक मानक बनाती है."

वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनना है लक्ष्य

चंद्रशेखरन ने कहा कि नया बताया कि एयर इंडिया (Air India) ने अपनी रीब्रांडिंग में लिमियलेस पॉसिबिलिटी और कॉन्फिडेंट को साथ लिया है. 15 महीनों के सफर में हम एयर इंडिया को दुनिया की सबसे बेहतरीन एक्सपीरिएंस, टेक्नोलॉजी, कस्टमर सर्विस और सेवा वाली एयरलाइंस बनाना चाहते हैं. पिछले 12 महीनों में हमने अपनी सभी आयामों को अपग्रेड किया है.  

नई वेबसाइट और ऐप लॉन्च

एयर इंडिया (Air India) ने एक नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो नए डिजिटल टूल और सुविधाओं के साथ काफी बेहतर वेब अनुभव प्रदान करता है. एयरलाइन इस साल के अंत तक नौ भारतीय और विदेशी भाषाओं में एक नई 24 घंटे खुली रहने वाली कस्टमर कॉन्टैक्ट सेंटर भी लॉन्च करने वाली है. इसके साथ साथ ही 2024 की शुरुआत में एक पूरी तरह से पुन: डिज़ाइन किया गया लॉयल्टी प्रोग्राम भी लॉन्च करेगा जो हजारों नई मोचन संभावनाओं को सक्षम करेगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें