Tata Group की एयरलाइन Air India ने अमेरिका के कुछ मुख्य शहरों के लिए लंबी दूरी की उड़ानों को शुरू करने की प्लानिंग की है. सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया A-350 और B-777 विमानों के साथ अपने बेड़े का विस्तार कर रही है. एयरलाइन की योजना लंबी दूरी की अधिक उड़ानों को शुरू करने की है. मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि Air India ने भारतीय शहरों से सिएटल, लॉस एंजिल्स और डलास के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने पर विचार किया है. मौजूदा वक्त में, एयर इंडिया वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, नेवार्क, सैन फ्रांसिस्को और शिकॉगो के लिए उड़ानों का परिचालन करने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया वर्ष 2024-25 के शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान सिएटल, लॉस एंजिल्स और डलास के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है. 

16 घंटे से लंबी होंगी ये उड़ानें

सिएटल की सेवाओं के लिए A-350 विमान को तैनात किए जाने की संभावना है, B-777 को लॉस एंजिल्स और डलास की उड़ानों के लिए लगाया जा सकता है. ये अत्यधिक लंबी दूरी की उड़ानें होंगी. इसका आमतौर पर मतलब है कि इनकी अवधि 16 घंटे से अधिक की है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने योजनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं दी.  

लंदन के लिए भी है ये प्लान

अमेरिकी शहरों के लिए उड़ानों के अलावा, Air India दिल्ली और मुंबई दोनों से लंदन हीथ्रो के लिए सभी B-777 परिचालन पर विचार कर रही है, जब वह अपने बेड़े में ऐसे दो और विमान शामिल कर लेगी. वर्तमान में, लंदन के लिए उड़ानें दिल्ली और मुंबई से B787 के साथ संचालित की जाती हैं.

अगले महीने से शुरू हो रही है यहां सर्विस

सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन अगले महीने बोइंग ड्रीमलाइनर के साथ बेंगलुरु से लंदन गैटविक के लिए उड़ान शुरू करेगी. एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि नए गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करना हमेशा रडार पर रहता है, लेकिन यह पायलटों और चालक दल की उपलब्धता सहित विभिन्न कारकों पर भी निर्भर करता है.

पिछले साल एयर इंडिया (Air India) ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था.