दुबई के लिए उड़ा एयर इंडिया (Air India) एक्सप्रेस का विमान शुक्रवार को त्रिच्‍ची एयरपोर्ट की दीवार तोड़ता हुआ निकला था. इससे प्‍लेन के नीचे का हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो गया था. इस मामले में अब भी अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि विमान में संभवत क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और वह 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर रहा था, इसलिए वह दीवार से टकराया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि पायलट उसे ऐसी ही हालत में लेकर दुबई चला जाता अगर उसे मुंबई में लैंडिंग का निर्देश नहीं मिलता. प्‍लेन को मुंबई इसलिए बुलाया गया ताकि उसकी मरम्‍मत हो सके. हालांकि जब अधिकारियों ने प्‍लेन का टूटा हुआ हिस्‍सा देखा तो वह होश उड़ाने वाला था. लेकिन पायलटों ने खतरे की परवाह किए बिना विमान को 4 घंटे हवा में रखा.

एटीसी को किया था खबरदार

तिरुचिरापल्ली के विमानपत्तन निदेशक के. गुणाशेखरन ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने वायु यातायात नियंत्रक (एटीसी) को घटना के बारे में सूचित किया जिसके बाद पायलटों को इसकी सूचना दी गई. 

स्‍टाफ से पूछताछ जारी

विमान में 136 लोग सवार थे और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. एक दिन बाद शनिवार को हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि एटीसी को घटना की सूचना देने वाले सीआईएसएफ कर्मियों समेत सभी स्टाफ सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.

अनुभवी थे दोनों पायलट

एयरलाइन के अनुसार प्रमुख पायलट कैप्टन डी गणेश बाबू को बी737 विमान पर 3600 घंटे उड़ान का अनुभव है. दूसरे पायलट कैप्टन अनुराग को बी737 विमान पर करीब 3000 घंटे उड़ान का अनुभव है.

सभी उपकरण सही काम कर रहे थे

द हिन्‍दू की खबर के मुताबिक अधिकारियों के अनुसार गणेश बाबू ने अधिकारियों को बताया कि विमान में कोई समस्या नहीं थी और कॉकपिट के सभी उपकरणों को देखकर पुष्टि हुई कि विमान सही था. 

टायर टकराए थे दीवार से

अधिकारियों ने कहा कि पायलट को ‘8169 रनवे’ पर एक निश्चित बिंदु से उड़ान भरनी थी लेकिन वह उड़ान भरने से पहले उस बिंदु को पार कर गया होगा जिससे टायर दीवार से टकरा गए. जब यात्रियों ने चालक दल के सदस्यों से इस डरावने एहसास के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि यह आम बात है.

इनपुट एजेंसी से भी