Air India मर्जर के बाद पैसेंजर्स को स्पेशल सुविधाएं देने के लिए तैयार, Vistara के A320 विमान का ऐसे करेगी इस्तेमाल
Air India Fleet: एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह विस्तारा के A320 विमानों को महानगरों के बीच पांच प्रमुख मार्गों पर तैनात करेगी.
Air India Fleet: एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह विस्तारा के A320 विमानों को महानगरों के बीच पांच प्रमुख मार्गों पर तैनात करेगी. टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन दिल्ली और मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक-एक बड़े आकार के विमान के साथ एक उड़ान संचालित करना जारी रखेगी. इन मार्गों पर बोइंग 777 या Airbus A350 विमान तैनात किए जाएंगे.
इन रूट्स पर मिलेगी सर्विस
1. दिल्ली और मुंबई
2. दिल्ली और बेंगलुरु
3. दिल्ली और हैदराबाद
4. मुंबई और बेंगलुरु
5. मुंबई और हैदराबाद
एयर इंडिया में मर्ज हुई विस्तारा
पूर्ण सेवा प्रदाता विस्तारा का इसी महीने Air India के साथ विलय कर दिया गया था. बुकिंग के समय यात्रियों को विकल्प प्रदान करते हुए विस्तारा विमानों द्वारा संचालित उड़ानों के नंबर ‘एआई2’ से शुरू होते हैं.
कितना बड़ा है एयर इंडिया का बेड़ा
Air India ने बयान में कहा कि मेट्रो से मेट्रो के बीच पांच रूट्स पर उड़ानें पूर्ववर्ती Vistara के A320 शृंखला के विमानों के साथ संचालित होंगी. इनमें तीन श्रेणी - बिजनेस, प्रीमियम इकनॉमी और इकनॉमी श्रेणी होंगी.
ये मार्ग- दिल्ली और मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु, तथा मुंबई और हैदराबाद हैं. वर्तमान में एयर इंडिया के पास 208 विमानों का बेड़ा है, जिसमें लगभग 67 बड़े विमान शामिल हैं.
एयर इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कहा, "विस्तारा का एयर इंडिया में विलय ने हमारे ग्राहक पेशकश को बेहतर बनाने के लिए कई नए अवसर खोले हैं. दोनों पूर्ण-सेवा वाहकों की ताकत को मिलाकर, हम उन मार्गों पर अपनी सर्वश्रेष्ठ नैरोबॉडी पेशकश को समेकित करने में सक्षम हैं, जहां उच्च-आवृत्ति, पूर्ण-सेवा उत्पाद की इच्छा है. हम धीरे-धीरे अधिक मार्गों पर कवरेज का विस्तार करेंगे क्योंकि एयर इंडिया 2025 के दौरान नए विमान शामिल करता है और हमारे विरासत नैरोबॉडी बेड़े के रेट्रोफिट को पूरा करता है."
पैसेंजर्स को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
पैसेंजर्स को एयर इंडिया के मेट्रो-टू-मेट्रो रूट पर वर्ल्ड क्लास, फुल सर्विस फ्लाइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. इसमें शानदार केबिन इंटीरियर, फ्री गर्म भोजन, सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर प्रीमियम पैसेंजर्स के लिए लाउंज एक्सेस,जैसी सुविधाएं शामिल है.