Air India non stop Flight for Ho Chi Minh City: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन Air India ने वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी (SGN) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की है. एयर इंडिया की ये फ्लाइट नई दिल्ली से हो ची मिन्ह सिटी की लिए नॉन स्टॉप उड़ान भरेगी. इसे हफ्ते में पांच दिन - सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उड़ाया जाने वाला है. इसके लिए एयरलाइंस दो-कैटेगरी के कॉन्फ़िगर एयरबस A320neo का इस्तेमाल करेगी. 

क्या होगा शेड्यूल और किराया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई दिल्ली से हो ची मिन्ह सिटी का ये सफर सिर्फ 5    घंटे और 10 मिनट में पूरी हो जाएगी. इसमें इकोनॉमी क्लास का किराया 12430 रुपये और बिजनेस क्लास में 47537 रुपये की शुरुआती कीमत पर टिकट बुक होगा. 

इन पैसेंजर्स को मिलेगी राहत

एयर इंडिया ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि वियतनाम में ये नया रूट दक्षिण पूर्व एशिया में Air India के डेस्टिनेशन नेटवर्क को और मजबूत करेगा, भारत और वियतनाम के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या के लिए एक नया उड़ान विकल्प प्रदान करेगा और वियतनामी यात्रियों के लिए एयर इंडिया के वैश्विक रूट नेटवर्क तक पहुंचने के लिए नए कनेक्शन खोलेगा. 

 

ये नई सर्विस यू.एस., कनाडा, यूके और यूरोप के यात्रियों के लिए दिल्ली के रास्ते वियतनाम के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्शन भी सक्षम करेगी. वर्तमान में, एयर इंडिया सिंगापुर, बैंकॉक और फुकेत (थाईलैंड), और यांगून (म्यांमार) के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें उड़ाती है.