Air India Black Friday Sale, Discount: ब्लैक फ्राइडे के मौके पर कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसी कड़ी में अब एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने 96 घंटे की सेल का ऐलान किया है. इस सेल में अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, साउथ ईस्ट एशिया और साउथ एशिया की फ्लाइट में 12 फीसदी और घरेलू फ्लाइट्स में 20 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है. आपको बता दें कि यह सेल केवल एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध होगी.   

बुकिंग के वक्त नहीं लगेगी सुविधा शुल्क, इस तारीख तक बुक कर सकते हैं टिकट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया की ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत आप 29 नवंबर 2024 से 2 दिसंबर 2024 तक ही टिकट बुक कर सकते हैं. साथ ही 30 जून 2025 तक ही सफर कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया और नॉर्थ अमेरिका जाने वाले यात्री, 30 अक्टूबर 2025 तक सफर कर सकते हैं. इस सेल में सीटें लिमिटेड हैं, ऐसे में जल्दी बुकिंग करें. वहीं, अलग-अलग शहरों के किराए में थोड़ा अंतर हो सकता है.  वेबसाइट और ऐप बुकिंग में सुविधा शुल्क (Convenience Fees) लागू नहीं होगी. इसे घरेलू फ्लाइट्स पर 399 रुपए और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 999 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी.   

UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के लिए करें इन प्रोमो कोड का इस्तेमाल

ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान UPI या इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान करने पर आपको और भी छूट मिलेगी. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर भी छूट मिलेगी. UPI पर घरेलू उड़ानों पर 400 रुपये (प्रति यात्री); अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 1200 रुपये (प्रति यात्री) की छूट मिलेगी. इसके लिए UPIPROMO प्रोमो कोड का इस्तेमाल करें.  इंटरनेट बैंकिंग पर घरेलू उड़ानों पर 400 रुपये (प्रति यात्री); अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 1200 रुपये (प्रति यात्री) की छूट मिलेगी. इसके लिए  NBPROMO प्रोमो कोड का इस्तेमाल करें. ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर घरेलू उड़ानों (राउंड-ट्रिप) पर 750 रुपये की छूट मिलेगी. इसके लिए ICICI750 कोड का इस्तेमाल करें.

स्टूडेंट 25 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 50% किराए में छूट

एयर इंडिया की ब्लैक फ्राइडे सेल में मिल रही नई छूट और बिना किसी सुविधा शुल्क के साथ, स्टूडेंट 25% तक और सीनियर सिटिजन 50% तक किराए में बचत कर सकते हैं! एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर आप और भी तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन इन पर आपको अतिरिक्त छूट नहीं मिलेगी. आप भारत या विदेश के किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड, RuPay कार्ड, या फिर पेमेंट वॉलेट से भी पेमेंट कर सकते हैं.