Air India Kolkata Flight: नई दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया के एक विमान में उड़ान के साथ ही तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उसने दिल्ली में वापस इमरजेंसी लैंडिंग की. सूत्रों ने बताया कि Air India के इस विमान में उड़ान भरने के साथ ही अगले पहिए में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लाया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट को उतारने के लिए इमरजेंसी का ऐलान भी किया गया. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इस विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया है और सभी पैसेंजर्स सुरक्षित हैं.

दिल्ली वापस लौटी फ्लाइट

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन Air India ने बताया कि दिल्ली से कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या एआई-401 तकनीकी समस्या के कारण राष्ट्रीय राजधानी लौट आई. 

पैसेंजर्स के लिए कर रही वैकल्पिक व्यवस्था

Air India ने एक बयान में बताया कि एहतियातन जांच के लिए विमान को सुरक्षित रूप से उतरा गया. विमानन कंपनी यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है. विमान पर सवार यात्रियों की संख्या के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिली है.

‘फ्लाइट ट्रैकिंग साइट’ फ्लाइटराडार-24 पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह उड़ान ए-321 विमान से संचालित की गई थी. 

प्रवक्ता ने कहा, "अगर यात्री चाहें तो उन्हें उड़ान रद्द करने पर पूर्ण धन वापसी और किसी अन्य तिथि पर अपनी यात्रा पुनर्निर्धारित करने की सुविधा दी जा रही है."