Air India की फ्लाइट में एक नशे में धुत पैसेंजर के बिजनेस क्लास में बैठी एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने इस मामले में एयर इंडिया से पूरी रिपोर्ट मांगी है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को बताया कि उसने Air India से न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में एक को-पैसेंजर के पेशाब करने की घटना पर रिपोर्ट मांगी है. वहीं एयर इंडिया ने भी इस मामले को देखने और उचित कार्रवाई करने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है.

DGCA ने मांगी एयर इंडिया से रिपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 नवंबर को नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया. एयर इंडिया (Air India) के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने पुलिस और रेगुलेटरी को इस घटना की सूचना दे दी है, ताकि इस मामले आगे की जांच की जा सके और बदसलूकी करने वाले के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जा सके.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम एयरलाइन से एक रिपोर्ट मांग रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे."

पैसेंजर पर लिया ये एक्शन

एयर इंडिया ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले पैसेंजर को 30 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. यह इस मामले में अधिकतम है और आगे की कार्रवाई के लिए एयरलाइन ने DGCA को मामले की सूचना दे दी है. इसके अलावा एयर इंडिया ने चालक दल की चूक की और स्थिति को तुरंत काबू में करने में नाकामयाब रहने के कारण की जांच करने के लिए भी एक आंतरिक समिति का गठन किया है.

Air India भी कर रही है घटना की जांच

वहीं, Air India के एक अधिकारी ने बताया कि उसने घटना की जांच करने और उचित कार्रवाई करने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है. एयर इंडिया (Air India) ने एक बयान में कहा, "हम उस घटना से अवगत हैं जिसमें एक यात्री शामिल था जिसने अस्वीकार्य तरीके से व्यवहार किया था, जिसने दूसरे को प्रभावित किया था. हम जांच और रिपोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान पीड़ित यात्री और उसके परिवार के नियमित संपर्क में भी रहे हैं."