राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. विमानन कंपनी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि हज पर जाने वाले यात्री उड़ान संख्या  AI966 और AI964 में अपने साथ जमजम से भरी बोतलें या केन ला सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवित्र माना जाता है जमजम

गौरतलब है कि हज पर जाने वाले यात्री मक्का से जमजम से भरी बोतलें या केन लाते हैं. जमजम के इस पानी को मुस्लिम समुदाय में काफी पवित्र माना जाता है. लेकिन सुरक्षा कारणों से हवाईअड्डे पर किसी तरह का द्रव्य पदार्थ यात्रियों को ले जाने की मनाही होती है. ऐसे में यात्रियों की मुश्किल बढ़ जाती है.

बैगेज में बुक कराएं जमजम

एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हज पर जाने वाले लोग जमजम से भरे केन या बोतल को अपने बैगेज में बुक करा सकते हैं. वे अपने साथ नहीं रख सकते हैं. ऐसे में यात्रियों को बैगेज बुकिंग के दौरान जमजम को उसमें डाल देना चाहिए.

इस विमानन कंपनी ने भी शुरू की उड़ान

घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर से सीधे जेद्दा के लिए उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है. इस उड़ान से सबसे अधिक फायदा हज पर जाने वाले यात्रियों को होगा. विमानन कंपनी के अनुसार इस उड़ान से हज पर जाने वाले लगभग 11000 यात्रियों को लाभ मिल सकेगा. विमानन कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी श्रीनगर से जेद्दा के बीच कुल 148 विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी. इन उड़ानों को विशेष तौर पर हज को ध्यान में रख कर चलाया जा रहा है.